कॉमेडियन कपिल शर्मा (Kapil Sharma) एक बार फिर से पापा बन गए हैं। 1 फरवरी को तड़के कपिल शर्मा की पत्नी गिन्नी चतरथ (Ginni Chatrath) ने बेटे को जन्म दिया है। यह गुड न्यूज कपिल ने खुद ही सोशल मीडिया के जरिए फैंस के साथ शेयर की है। कपिल शर्मा ने ट्वीट इस खुशी को जाहिर की और लिखा कि मां और बेटा दोनों स्वस्थ हैं।
कपिल शर्मा (Comedian Kapil Sharma) ने सुबह 5ः30 बजे ट्वीट करते हुए लिखा, नमस्कार, आज सुबह हमें भगवान के आशीर्वाद के रुप में एक बेटा मिला है, ईश्वर की कृपा से बच्चा और मां दोनों स्वस्थ हैं, आपके प्यार और दुआओं के लिए सभी का शुक्रिया। गिन्नी और कपिल। इसके साथ ही कपिल ने #gratitude भी लिखा है। कपिल शर्मा द्वारा यह ट्वीट करते ही फैंस की तरफ से बधाईयां और शुभकामनाएं मिलने लगे।
कपिल शर्मा (Kapil Sharma) के फैंस उनके बेटे की पहली तस्वीरें और नाम जानने के लिए काफी एक्साइटेड दिख रहे थे। बता दें कि कपिल और गिन्नी ने अपनी दूसरी प्रेग्नेंसी को काफी सीक्रेट ही रखा था ऐसे में तमाम फैंस काफी हैरान भी हो रहे हैं। कपिल शर्मा की बेटी अनारया 10 दिसंबर को एक साल की हुई हैं। ऐसे में उनके छोटे भाई उनसे महज एक साल ही छोटे हैं।
जानिए अब क्या करेंगे शर्मा जी!
बता दें कि एक फरवरी को ही विराट कोहली (Virat Kohli) और अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) ने भी अपनी बेटी का नाम फैंस से शेयर किया है। अनुष्का ने विराट के साथ फोटो शेयर करती हुई बताया कि उन्होंने अपनी बेटी का नाम वामिका (Vamika) रखा है। एक फरवरी फिल्मी फैंस के लिए वाकई खुशी का दिन रहा है।