कपिल शर्मा के शो में अब नवजोत सिंह सिद्धू की सीट पर अभिनेत्री अर्चना पूरन सिंह नजर आयेंगी. बताया जा रहा है कि पंजाब से अमृतसर से विधायक और राज्य के परिवहन मंत्री श्री सिद्धू स्वास्थ्य ठीक न होने के कारण ‘द कपिल शर्मा शो’ के कुछ एपिसोड में हिस्सा नहीं ले पायेंगे. सिद्धू की जगह अर्चना पूरन सिंह जज की कुर्सी पर बैठेंगी. इस संबंध में एक बयान जारी कर कहा गया है कि सिद्धू जी की कुर्सी पर बैठकर अजीब सा महसूस होगा, क्योंकि सिद्धू को हम सभी इस कुर्सी पर बैठे देखते रहे हैं, कपिल शर्मा ने सूट के दिन मुझसे बातचीत की और पुराना मित्र होने के नाते मैं उसे मना नहीं कर सकी. कपिल शर्मा का हंसी-मजाक का यह शो आमतौर पर सप्ताह के अंतिम दो दिनों में सोनी एन्टरटेंमेंन्ट चैनल पर रात नौ बजे से रात साढ़े 10 बजे तक दिखाया जाता है. उनके शो में डाक्टर की भूमिका निभाने वाले सुनील ग्रोवर को लेकर काफी विवाद हुआ है. ग्रोवर ने हालांकि इस विवाद के बाद संकेत दिये थे कि वह शो में लौटेंगे लेकिन अभी तक कुछ अंतिम निर्णय नहीं हुआ है.शो में हिस्सा लेने वाले अली असगर जो मुख्यत: नानी का रोल निभाते थे,वह भी फिलहाल शो से अलग हैं. उन्होंने लिखा कि “मैं केवल कुछ एपिसोड में सिद्धू जी के ठीक होने तक इस कुर्सी पर नजर आउंगी,वह जब ठीक हो जायेंगे तो फिर से नजर आयेंगे. ” श्री शर्मा और सुश्री सिंह “कामेडी शो” में एक साथ काम कर चुके हैं.
Telly News
कपिल शर्मा शो में सिद्धू की हॉट सीट पर बैठेंगीं अर्चना पूरन सिंह
- by
- August 17, 2017
- 0 Comments
- 177 Views