ओल्ड एज की व्यथा दर्शाती शॉर्ट फिल्म ‘सांझ’ रिलीज
Feature & Reviews

ओल्ड एज की व्यथा दर्शाती शॉर्ट फिल्म ‘सांझ’ रिलीज

जर्नलिज़्म के क्षेत्र में काम करते हुए पटना के युवा कार्टूनिस्ट गौरव ने इससे पहले “काश-थिंक बिफोर यू एक्ट” नाम से अपनी पहली शार्ट फिल्म बनाई थी. लगभग 11 मिनट की इस फिल्म में एक ऐसे लड़के की कहानी थी, जो गांव से शहर पढने आता है. यहां की चकाचौंध और प्यार की जाल में फंस कर वह अपने जीवन की कहानी को पूर्णविराम देने का फैसला कर लेता है. अपने माता-पिता के नाम अपनी अंतिम चिट्ठी लिखते वक्त उसके जेहन में क्या-क्या ख्याल आते हैं और आखिरकार उसके साथ क्या होता है? यही फिल्म का मुख्य थीम था. फिल्म अगस्त, 2016 को यूट्यूब के जरीये रिलीज की गयी थी. काश रिलीज के बाद विभिन्न समाचारपत्रों,चैनलों और वेबसाइट्स के साथ-साथ पटना फिल्म फेस्टिवल में भी काफी सराही गयी थी.
सांझ एक ऐसे बुजुर्ग की कहानी है जो भरे-पूरे परिवार के बीच होता हुआ तिरस्कृत जीवन जी रहा है. बेटे-बहू और पोते के होते हुए भी शारीरिक बीमारी की चपेट में आने के बाद परिवारवालों द्वारा उपेक्षित है. पूरा परिवार उसे बस अपने फायदे के लिए इस्तेमाल करता है. परिवार से मिली इस उपेक्षा और नारकीय जीवन से विरक्त हो चुका वो बुजुर्ग आखिरकार एक ऐसा कदम उठा लेता है जो उसके परिवारवालों के लिए एक सबक बन जाता है. आज समाज में हर ओर ऐसे कई दृश्य देखने मिल जाते हैं जो यह सोचने को मजबूर कर देते हैं कि आखिर हमारे समाज में बुजुर्गो का स्थान क्या है. समाज में एक विकार के रूप में जड़ जमा रहे मुद्दे को इस फिल्म में काफी संजीदगी से फिल्माया गया है. फिल्म के कलाकारों में गौरव के अलावा अनुराग प्रधान, अश्वनी राय और साक्षी शामिल हैं. फ़िल्म में दक्षा वैदकर का वॉइस ओवर जानदार लग रहा है. रागिनी के कैरेक्टर को दक्षा ने अपनी आवाज से शानदार बना दिया है. फ़िल्म की शुरुआत ही दक्षा की गूंजती आवाज से होती है. गौरतलब है कि दक्षा प्रभात खबर पटना में डिप्टी न्यूज़ एडिटर के पद पर कार्यरत हैं और फिल्मों में इनकी गहरी रुचि रही है.
गौरव अब तक पटना के प्रमुख अखबारों में कार्टूनिस्ट के रूप में काम कर चुके हैं, फिलहाल वे प्रभात खबर के साथ जुड़े हैं. समाचारपत्न में काम करने के साथ-साथ रंगमंच व नुक्कड़ नाटकों में गौरव की खासी दिलचस्पी है. फिल्म और फिल्मी दुनिया के सागर में डुबकी लगाते रहने में गौरव को बड़ा आनंद आता है. इस फिल्म में अभिनय करने के साथ-साथ, गौरव फिल्म के लेखक, निर्माता, निर्देशक भी हैं.
https://youtu.be/kKIdj9seUjQ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

X