कोरोना वायरस (Coronavirus) के कहर के बीच लॉकडाउन में ओटीटी प्लेटफॉर्म (OTT Platform) की लोकप्रियता बहुत बढी है। इन एक-डेढ सालों में इस प्लेटफाॅर्म पर बेहतरीन सीरीज देखने को मिली है। इसी क्रम में Disney+ Hotstar पर एक नया क्राइम शो “क्राइम नेक्स्ट डोर” (Crime Next Door) रिलीज हो रहा है। इसमें मुख्य भूमिका निभाई है अभिनेता रवि साह (Ravi Sah) ने। मूलतः बिहार के रहने वाले रवि साह इससे पहले कई बेहतरीन फिल्म व वेबसीरीज में काम कर चुके हैं।
“क्राइम नेक्स्ट डोर” (Crime Next Door) का ट्रेलर रिलीज हो चुका है, जिसे लोगों ने बहुत पसंद किया है। बता दें कि यह सीरीज एक क्राइम थ्रिलर ड्रामा (Crime Thirller Drama) है, जिसके मुख्य किरदार में नेशनल अवार्ड विनिंग फिल्म “पान सिंह तोमर”, “रात अकेली है” और “जामताड़ा” फेम एक्टर रवि साह (Ravi Sah) नजर आएँगे। इससे पहले रवि साह रात अकेली है में क्राइम करते हुए दिखे थे, तो इसमें एक जाबांज इंवेस्टिगेटिंग ऑफिसर की भूमिका में नजर आएंगे।
अभिनेता रवि साह (Actor Ravi Sah) ने इंडस्ट्री में रियलिस्टिक एक्टर के रूप में अपनी पहचान बनाई है। शायद यही वजह है कि इससे पहले वे जितने भी रूप में दिखे हैं, लोगों ने उन्हें खूब पसंद किया है। दर्शकों को हर बार उनसे कुछ अलग और बेहतर देखने को मिलता है। इस सीरीज में रवि साह के अलावा अनुप्रिया गोयनका, यशपाल शर्मा, गिरीश कुलकर्णी, राजेंद्र गुप्ता, साहिल वैद्य, वत्सल सेठ, दीप्ति देवी, मोहन कपूर भी मुख्य किरदार में नजर आएँगे।
बता दें कि “क्राइम नेक्स्ट डोर” (Crime Next Door) सीरीज को नीलजय फिल्मस और कारा स्टूडियो ने प्रोड्यूस किया है, जिसे डायरेक्ट किया है। दीपांकर प्रकाश ने जो इंडस्ट्री के उभरते हुए डायरेक्टर हैं। दीपांकर प्रकाश अवार्ड विनिंग फिल्म “मूसो” के डायरेक्टर हैं और इस फिल्म में रवि साह (Ravi Sah) के साथ इनकी शानदार केमेस्ट्री देखी गई है, जो आपको “क्राइम नेक्स्ट डोर” में भी दिखेगी। इस सीरीज की शूटिंग जयपुर में पूरी हुई है। जानकारी के मुताबिक यह सीरीज तीन जून से ओटीटी प्लेटफाॅर्म डिजनी हाॅटस्टार (Disney+ Hotstar) पर रिलीज होगी। अब देखना है कि इस सीरीज से एक बार फिर रवि साह अपने चाहने वालों को किस हद तक इंटरटेन करेंगे, क्योंकि अब उनके फैंस को उनसे बहुत उम्मीदें होने लगी हैं।