एमएक्स प्लेयर पर 2020 में एक वेबसीरीज आई थी रक्तांचल। ऋतम श्रीवास्तव के डायरेक्शन में बनी इस सीरीज में क्रांति प्रकाश झा, निकितन धीर व आशीष विद्यार्थी सहित कई कलाकारों ने शानदार अभिनय किया था, तभी से इसके दूसरे सीजन का इंतजार हो रहा था। अब जाकर इंतजार खत्म हुआ है। एमएक्स प्लेयर पर ‘रक्तांचल-2’ इस महीने की 11 तारीख को रिलीज हो रही है। इस बार टीवी एक्टर करण पटेल और माही गिल भी दिखेंगे।
उत्तर प्रदेश की राजनीति अभी चुनावी माहौल में है। ऐसे में पूर्वांचल की खूनी राजनीति की कहानी को दिखाने वाली वेब सीरीज रक्तांचल का दूसरा सीजन आ रहा है। रक्तांचल 2 के ट्रेलर के साथ इसकी रिलीज डेट घोषित कर दी गई। ट्रेलर में दिखाया गया है कि बाहुबली वसीम खान (निकितिन धीर) प्रदेश का मुख्यमंत्री बनने का सपना संजोए हुए सियासत कर रहा है, मगर इसी बीच खबर आती है कि उसका दुश्मन नम्बर वन विजय सिंह (क्रांति प्रकाश झा) जिंदा है और वो छिपकर वसीम खान को चोट पहुंचा रहा है। इसके बाद कहानी का रुख एक बार फिर वसीम खान बनाम विजय सिंह हो जाता है। ट्रेलर में निकितिन धीर को बाहुबली नेताओं वाले अंदाज में दिखाया गया है। आशीष विद्यार्थी भी एक राजनीतिक किरदार में हैं।
बता दें कि रक्तांचल 2 के सभी एपिसोड्स 11 फरवरी को एमएक्स प्लेयर पर स्ट्रीम कर दिये जाएंगे। फिल्म मेकर्स ने गणतंत्र दिवस पर एक टीजर के साथ दूसरे सीजन की घोषणा की थी। वेबसीरीज के निर्देशक ऋतम श्रीवास्तव के अनुसार रक्तांचल अस्सी के दौर में स्थापित वेब सीरीज है और इस कालखंड में पूर्वांचल में हुई कुछ सच्ची घटनाओं को दिखाती है। ऋतम कहते हैं कि पिछली बार की तरह ही हमारी टीम ने पूरी मेहनत की है। उन्होंने कहा कि दर्शकों ने जिस तरह रक्तांचल के पहले सीजन को प्यार दिया है, हमें उम्मीद है दूसरा सीजन भी उन्हें जरूर पसंद आएगा।
वेबसीरीज रक्तांचल 2 का ट्रेलर रिलीज होते ही इसके डायलाॅग्स भी चर्चित हो गए हैं। ‘राजनीति के इतिहास का पन्ना पन्ना अपनों के खून से रंगा है, हर कुर्सी बलि चाहती है।’ ‘शतरंज और राजनीति में जीत उसी की होती है, जिसके मोहरे कम हों।’ ‘बदले का एक ही तरीका होता है, बदला।’ ‘पद तो आप ऐसे मांग रहे हैं, जैसे सब्जी खरीदने के बाद कोई मिर्ची मांगता है।’ ‘हमारी राजनीति में न भावना बोलकर कुछ भी नहीं है, यहां सिर्फ धोखा है।’ ऐसे कई डायलाॅग्स आपको इस सीरीज में सुनने को मिलेंगे।
वेबसीरीज रक्तांचल 2 में भी असिस्टेंट डायरेक्टर आनंद शर्मा ने कहा कि इस बार भी यह सीरीज लोगों को बहुत पसंद आएगी। बता दें कि रक्तांचल के पहले सीजन में नौ एपिसोड्स थे और यह 2020 में आया था। सीरीज में निकितिन धीर और क्रांति प्रकाश झा के साथ सौंदर्या शर्मा, आशीष विद्यार्थी, दयाशंकर पांडेय, चितरंजन त्रिपाठी और रोंजिनी चक्रवर्ती अहम किरदारों में नजर आये थे। मुख्य स्टार कास्ट के अलावा कुछ कलाकार दूसरे सीजन में भी अपना सफर जारी रखेंगे।