भोजपुरी सिने इंडस्ट्री की फिटनेस क्वीन प्रियंका पंडित जल्द ही फिल्म ‘अली राम’ में गेस्ट एपीयरेंस में दिखेंगी. खबर है कि उन्होंने अभी निर्देशक शुभम सिंह की फिल्म ‘अली राम’ में एक धमाकेदार आईटम नंबर किया है, जो इंडस्ट्री में खूब धमाका करने वाली है. इसके अलावा वे फिल्म की कुछ सीन्स में भी अपनी अदाकारी का जलवा बिखेरती नजर आयेंगी. फिल्म के हीरो निसार खान और राज यादव हैं, जिनके साथ प्रियंका की ऑन लोकेशन तस्वीर भी सोशल मीडिया में वायरल हुई, जो लोगों को काफी पसंद आ रही हैं. प्रियंका इसमें काफी खूबसूरत और फ्रेश लग रही हैं. वहीं, फिल्म ‘अली राम’ में जब प्रियंका पंडित से उनके एपीयरेंस के बारे में पूछा गया तो उन्होंने बड़े बेबाक अंदाज में कहा कि मुझे इस फिल्म का हिस्सा बन कर मजा आया. मैंने इसमें एक आईटम नंबर किया है, जो काफी खूबसूरत है. उस गाने की शूटिंग के दौरान मैंने सेट पर जमकर मस्ती की. इसके अलावा मैं फिल्म के तीन अलग-अलग सीन्स में भी नजर आउंगी. हालांकि मैं इस फिल्म के अंदर लीड एक्ट्रेस नहीं हूं, लेकिन मुझे फिल्म ‘अली राम’ की टीम के साथ जुड़ना काफी अच्छा लगा. इसके लिए मैं निर्देशक शुभम सिंह को धन्यवाद कहना चाहूंगी. बता दें कि प्रियंका पंडित की इन दिनों तीन फिल्में अभी अंतिम चरण में हैं, जिसमें एक भोजपुरी के चॉकलेटी स्टार अरविंद अकेला कल्लू के साथ ‘ आवारा बलमा’, दूसरा रितेश पांडेय के साथ ‘कर्म युद्ध’ है और तीसरा पवन सिंह और राजीव मिश्रा के साथ फिल्म ”मेरी जान है तू” है . इन तीनों फिल्म के बीच प्रियंका ने समय निकाल कर भोजपुरी फिल्म ‘अली राम’ में भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई, जो उनके काम के प्रति समर्पण को दिखाता है.
First Look & Poster
फिल्म ‘अली राम’ में प्रियंका पंडित का आइटम मचायेगा धमाल
- by
- November 14, 2017
- 0 Comments
- 120 Views
Related Post
Bhojpuri, First Look & Poster
आरके शुक्ला की फिल्म ‘धर्म-अधर्म’ में दिखेंगी आम्रपाली
December 13, 2022