शाहरुख खान और काजोल की ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री जितनी जबरदस्त है, उनकी ऑफ स्क्रीन दोस्ती भी उससे किसी मायने में कम नहीं है. यह दोनों चाहे फिल्मों में साथ आएं या फिर किसी इवेंट में साथ नजर आएं, ‘राज और सिमरन’ की इस जोड़ी की जुगलबंदी हर किसी का ध्यान अपनी तरफ खींच लेती है. ऐसा ही कुछ हुआ शुक्रवार को, जब यह दोनों कोलकाता में 23वें ‘कोलकाता इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल’ के इनोगरेशन फंक्शन पर पहुंचे. इस इवेंट के दौरान मंच पर साथ बैठे शाहरुख और काजोल साथ में बात करते और मस्ती करते नजर आए. इस अवसर पर अमिताभ बच्चन सहित शाहरुख खान, महेश भट्ट, कमल हासन और काजोल भी उपस्थित थीं. इसी दौरान की एक तस्वीर काजोल द्वारा उनके ट्विटर अकाउंट से पोस्ट किया गया, जिसमें काजोल के साथ अमिताभ बच्चन और कमल हासन साथ नजर आ रहे हैं. काजोल के इस पोस्ट के बाद ही लोगों ने उन्हें ट्विटर पर ट्रोल करना शुरू कर दिया. अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर इस तस्वीर में ऐसा क्या है कि लोगों ने काजोल को ट्रोल करना शुरू कर दिया. दरअसल, समस्या कोई तस्वीर में नहीं, बल्कि उस फोटो के कैप्शन में काजोल से एक गलती हो गई. काजोल ने इस तस्वीर को पोस्ट करते हुआ लिखा, ‘दो लेजंड्स के साथ सेल्फी टाइम… खुद को रोक न सकी’. तस्वीर को सेल्फी बताना ही काजोल की एक छोटी सी भूल थी, जिसके बाद लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया. लोगों ने ट्विटर पर काजोल से यह पूछना शुरू कर दिया कि आपके दोनों हाथ तो पीछे हैं, तो सेल्फी पीछे से ले लिया क्या?’ वहीं, किसी ने काजोल से यह भी पूछा, ‘यह सेल्फी है मैम???’ इससे पहले काजोल ने अपनी एक और तस्वीर शेयर की थीं, जिसमें वह बेहद खूबसूरत नजर आ रही थीं.
Feature & Reviews
जब ‘राज’ और ‘सिमरन’ को साथ देख फैंस को ‘कुछ कुछ’ होने लगा
- by
- November 11, 2017
- 0 Comments
- 127 Views