छोटा पर्दा हो या बड़ा, इस ग्लैमरस दुनिया में कास्टिंग काउॅच आम है. टीवी एक्ट्रेस हो या बॉलीवुड सिनेतारिका, अपने कदम जाने आयी कोई मॉडल हो या जमी-जमाई एक्ट्रेस इस इंडस्ट्री में आये दिन ऐसे मामले सुनने को मिल ही जाते हैं. हाल ही में टीवी एक्ट्रेस सुलगना चटर्जी ने अपने साथ हुए एक हादसे को सोशल मीडिया पर पोस्ट कर सबको शॉक्ड कर दिया है. सुलगना के एक एजेंट के साथ हुई बातचीत की स्क्रीन शॉट सोशल मीडिया पर पोस्ट होते ही उनके फैंस व इंडस्ट्री के अन्य लोग उनके सपोर्ट में आ गये हैं. सुलगना ने कहा है कि उनके साथ की किसी बड़े प्रोड्यूसर या डायरेक्टर ने नहीं, बल्कि एक मीडिएटर ने ऐसी हरकत की है. सुलगना ने कहा कि मैंने किसी पब्लिसिटी के लिए इस पोस्ट को नहीं शेयर किया. मुझे एक बॉलीवुड प्रोजेक्ट के लिए रोल दिया जा रहा था. गौरतलब है कि पिछले दिनों विद्या बालन से लेकर राधिका आप्टे तक कई बड़ी एक्ट्रेसेज ने अपने साथ हुए इस तरह के हादसों के बारे में खुलकर बोला है. जो भी हो, पर इंडस्ट्री को इस बारे में गंभीरता से सोचना होगा.
