बॉलीवुड ऐक्टर चंकी पांडे की बेटी अनन्या पांडे ‘स्टूडेंट ऑफ द इयर 2’ से बॉलीवुड डेब्यू करने वाली हैं. बता दें कि अब तक अनन्या पांडे के बॉलीवुड डेब्यू को लेकर कई मीडिया रिपोर्ट्स आ चुकी हैं, पर अभी तक यह खबर पुख्ता नहीं हुई थी की वह कौन सी फिल्म से बॉलिवुड में एंट्री करने वाली हैं. हालांकि हाल ही में एक मैगज़ीन की खबर से कन्फर्म हुआ है कि अनन्या करण जौहर की फिल्म ‘स्टूडेंट ऑफ द इयर 2’ से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली हैं. थोड़े दिन पहले ही फिल्म में टाइगर श्रॉफ के लीड रोल में नजर आने की भी खबर आई थी. उसके बाद फिल्म मेकर्स ने सोशल मीडिया पर फिल्म में टाइगर का एक पोस्टर भी शेयर किया था. बता दें कि पहले इस फिल्म के लिए पहले जाह्नवी कपूर को चुना गया था, लेकिन बाद में अनन्या को फाइनलाइज किया गया. फिल्म के लिए अनन्या ने ऑडिशन भी दिया है. इस ऑडिशन के दौरान अनन्या को ‘स्टूडेंट ऑफ द इयर’ से आलिया की कुछ लाइनें बोलने के लिए कहा गया था. अनन्या ने वे लाइनें काफी अच्छे ढंग से बोलकर दिखाई. उसके बाद करण ने उन्हें तुरंत फाइनल कर लिया. बता दें कि करण बॉलीवुड में स्टार किड्स को लॉन्च करने के मामले में फेमस हैं. कंगना ने इसी वजह से ‘नेपोटिज्म’ कहकर इसे बहस का मुद्दा बना दिया. इस फिल्म के अलावा करण अपनी फिल्म ‘धड़क’ से जाह्नवी कपूर और ईशान खट्टर को भी बॉलीवुड में लॉन्च करने जा रहे हैं.
Feature & Reviews
बॉलीवुड की ‘स्टूडेंट ऑफ द इयर’ बनेंगी चंकी पांडे की बेटी अनन्या
- by
- November 29, 2017
- 0 Comments
- 146 Views