मेघना गुलजार के डायरेक्शन में बनी दीपिका पादुकोण की ‘छपाक’ फिल्म काफी दिनों से लगातार चर्चा में बनी रही है कभी इसकी कहानी को लेकर तो कभी इसके किरदार को लेकर इन्ही सब के बीच फिल्म 10 जनवरी को रिलीज होने वाली है.
देश के कांग्रेस शासित राज्यों मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और पुडुचेरी ने छपाक फिल्म को टैक्स फ्री कर दिया है. साथ ही दिल्ली की कांग्रेस नेता ने छात्रों को छपाक फिल्म फ्री में दिखाने का वादा किया है.
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने ट्वीट कर कहा कि “यह फ़िल्म समाज में ऐसिड पीड़ित महिलाओं को लेकर एक सकारात्मक संदेश देने के साथ-साथ उस पीड़ा के साथ आत्मविश्वास, संघर्ष, उम्मीद और जीने के जज़्बे की कहानी पर आधारित है और ऐसे मामलों में समाज की सोच में बदलाव लाने के संदेश पर आधारित है.”
दरअसल 5 जनवरी को दिल्ली के JNU में हुई हिंसा के बाद दीपिका पादुकोण कन्हैया कुमार के साथ जेएनयू कैम्पस में प्रदर्शन कर रहे लेफ्ट के छात्रों से मिलने गईं थी. हिंसा में घायल हुईं जेएनयू छात्रसंघ की अध्यक्ष आइशी घोष से मिलीं और फिर वहां करीब 10 मिनट रहीं और चली गईं. इसके बाद से ही दीपिका और फिल्म दोनों का विरोध रहा है. बीजेपी नेताओं और उनके समर्थकों ने जहां इस फिल्म का विरोध किया है वहीं अब फिल्म के निर्माता को कोर्ट ने वकील अपर्णा भट्ट का नाम देने का निर्देश दिया है.