‘हेट स्टोरी-2’ में काफी बोल्ड किरदार निभाने वाली ऐक्ट्रेस जरीन खान अब जल्द ही टीवी सीरियल में अपने हुस्न का जलवा दिखाएंगी। जरीन टीवी इंडस्ट्री में कदम रखने वाली हैं। अभिनेत्री जरीन खान यात्रा शो ‘जीप बॉलीवुड ट्रेल्स’ से टीवी में डेब्यू करने के लिए तैयार हैं। इस शो के पहले एपिसोड में जरीन लद्दाख में चैल पैलेस, ड्रक स्कूल, पांगोंग झील लेकर जाएंगी, जहां फिल्म ‘3 इडियट्स’ की शूटिंग हुई थी।
एएक्सएन के शो में अभिनेत्री पूरे भारत में यात्रा करती नजर आएंगी और आईकोनिक फिल्में जैसे ‘3 इडियट्स’ ‘जब वी मेट’, ‘धड़क’ की शूटिंग जहां हुई थी, उन स्थानों पर ले जाएंगी।
इस बारे में जरीन ने कहा जब भी कोई मुझसे पूछता है कि आपका सपना क्या है? तो मैं बिना सोचे कहती हूं कि इस बड़ी दुनिया का हर एक कोना देखना है। वो लोग जो मेरे बारे में ज्यादा नहीं जानते हैं, उन्हें मैं बता दूं कि मुझे यात्रा करना बहुत पसंद है।