टेलेविज़न पर प्रशारित होने वाली ‘बेहद’ जैसे टीवी सीरियल में अपने अभिनय से दर्शकों के दिल पर राज करने वाली अभिनेत्री जेनिफर विंगेट डिजिटल प्लेटफॉर्म पर डेब्यू करने जा रही हैं।
दरअसल हाल ही में ALTBalaji और ZEE5 के बहुप्रतीक्षित वेब शो ‘कोड एम’ में जेनिफर नजर आने वाली हैं। बीते दिन उनकी आगामी वेब सीरीज ‘कोड एम’ के कई पोस्टर सोशल मीडिया पर जारी किये गये थे और इस सीरीज का ट्रेलर भी रिलीज कर दिया गया है।
इस ट्रेलर में जेनिफर विंगेट को एक सेना अधिकारी के किरदार को प्ले कर रही हैं। इस सीरीज में अभिनेत्री मेजर मोनिका मेहरा किरदार निभाती नज़र आएंगी, जो एक सैन्य वकील हैं, जिसका एकमात्र उद्देश्य सच्चाई का पता लगाना और ‘कोड एम’ क्रैक करना है।
अभिनेत्री जेनिफर विंगेट एक बार फिर एक और चुनौतीपूर्ण भूमिका निभाने के लिए तैयार हैं। वेब सीरीज ‘कोड एम’ में अभिनेत्री जेनिफर विंगेट के अलावा तनुज विरवानी भी मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। इस सीरीज में तनुज विरवानी जेनिफर के साथ सेना अधिकारी अजय की हत्या के पीछे की सच्चाई को उजागर करने में उनकी मदद करते हैं। वहीं रजत कपूर एक वरिष्ठ सैन्य अधिकारी की भूमिका में हैं।
‘कोड एम’ वेब सीरीज का ट्रेलर बहुत शानदार है। ‘कोड एम’ का ट्रेलर बहुत सारे ट्विस्ट और सस्पेंस से भरा है।