अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) अपने दो दिवसीय दौरे पर भारत आए हुए हैं. अहमदाबाद में पत्नी मेलानिया के साथ लैंड करने के बाद सबसे पहले प्रधानमंत्री मोदी डोनाल्ड ट्रंप को महात्मा गांधी (Mahatma Gandhi) के साबरमती आश्रम (Sabarmati Ashram) लेकर गए.
इसके बाद पीएम मोदी (Narendra Modi) और डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) दुनिया के सबसे बड़े स्टेडियम मोटेरा स्टेडियम पहुंचे, यहां 1 लाख से ज्यादा लोग मौजूद हैं. इस दौरान डोनाल्ड ट्रंप ने जनता को संबोधित करते हुए भारत की खासियत बताई, साथ ही बॉलीवुड फिल्मों का भी जिक्र किया.
दरअसल डोनाल्ड ट्रंप की एक्साइटमेंट का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि वह लगातार ट्विटर पर भारतीय फिल्मों को लेकर ट्वीट कर रहे थे और अपने पल-पल की खबर लोगों को दे रहे थे.
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ‘नमस्ते ट्रंप (Namaste Trump)’ कार्यक्रम के दौरान कहा, ‘दुनिया भर में लोग बॉलीवुड फिल्में, भांगड़ा और शोले (Sholey) तथा दिलवाले दुलहनिया ले जाएंगे (Dil Wale Dulhania Le Jayenge) जैसी क्लासिक फिल्मों को खूब इंजॉय करते हैं.’
बताते चलें कि डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने इससे पहले आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) की फिल्म ‘शुभ मंगल ज्यादा सावधान (Shubh Mangal Zyada Saavdhan)’ को लेकर अपने ट्विटर हैंडल पर रिएक्ट किया था. इसके बाद डोनाल्ड ट्रंप ने अपना ‘बाहुबली’ के गेटअप में एक वीडियो शेयर किया था.