फिल्म ‘धड़क’ से बॉलीवुड में अपना डेब्यू करने वाली एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर की एक्टिंग और खूबसूरती देख कर दर्शक भी दीवाने बन गए. फिल्मों के अलावा सोशल मीडिया पर भी जाह्नवी का जलवा खूब चलता है. जाह्नवी सोशल मीडिया पर हमेशा अपनी नई-नई फोटो वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड करती रहती है.
हाल ही में जाह्नवी ने अपनी बेहद खूबसूरत फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर की है, जिसमें बेहद हॉट लग रही है. ब्लू कलर के सेक्सी आउटफिट में उनकी इस लेटेस्ट फोटो को सभी खूब पसंद कर रहे हैं. इंस्टाग्राम पर उनकी पॉपुलैरिटी का अंदाजा इस बात से ही लगाया जा सकता है कि इंस्टाग्राम पर उनके 7.9 मिलियन फॉलोअर्स हैं.
जाह्नवी कपूर ने अपने करियर की शुरुआत डांसिंग और माडलिंग से की. इसके बाद उन्होंने निर्माता व निर्देशक करण जौहर की फिल्म धड़क से अपना बॉलीवुड डेब्यू किया. 24 साल की जाह्नवी ने कम समय में ही फिल्म इंडस्ट्री में अपनी जगह बना ली.