देश में कोरोना संक्रमण प्रभाव को देखते हुए 21 दिनों का लॉक डाउन घोषित किया गया है हालांकि इसकी अवधी 14 अप्रैल तक पूरी हो जायगी। इस लॉक डाउन के कारण शूटिंग से लेकर फिल्म इंडस्ट्री के सभी काम ठप पड़े हैं।
अब ऐसे में कुछ दिन पहले 4.5 मिनट की एक फिल्म रिलीज़ हुई यूट्यूब पर ‘सब टीवी’, जिसमें बॉलीवुड के कई सितारों ने इसमें एक्टिंग की है. रजनीकांत, अमिताभ बच्चन, मामूट्टी, मोहनलाल, आलिया भट्ट, सोनाली कुलकर्णी, प्रियंका चोपड़ा, चिरंजीवी, शिवा राजकुमार, प्रोसेनजीत चटर्जी, दिलजीत दोसांझ, रणबीर कपूर। इसके कॉन्सेप्ट को बनाने से लेकर डायरेक्शन करने तक का क्रेडिट प्रसून पांडे को जाता है। जो एडवरटाइजिंग फिल्म के फील्ड में बड़े नाम में शामिल होते हैं। वहीँ इस शार्ट फिल्म की खासियत है कि सोनी पिक्चर्स नेटवर्क्स इंडिया और कल्याण ज्यूलर्स ने अमिताभ बच्चन के ‘वी आर वन’ इनिशिएटिव को सपोर्ट किया है। जिसके तहत देशभर के एक लाख घरों को मासिक राशन जुटाने में मदद मिलेगी.
इस शॉर्ट फिल्म का नाम है ‘फैमिली’ फिल्म एक लाइट कॉमेडी है। घर के एक बुजुर्ग को अपना काला चश्मा नहीं मिल रहा, इसलिए घर के सभी लोग वह चश्मा ढूंढने लगते हैं। आगे क्या होता है? यह जानने के लिए फिल्म देख लीजिए।