रामायण, महाभारत और शक्तिमान के पुन: प्रसारण के बाद अब एक और हिट शो दूरदर्शन पर वापस आ गया है. दूरदर्शन पर जसपाल भट्टी का फ्लॉप शो का पुन: प्रसारण शुरू हो गया है. दूरदर्शन ने इसकी जानकारी अपने ट्विटर अकाउंट पर दी है.
दूरदर्शन पर फ्लॉप शो का 19 मई से पुन: प्रसारण शुरू हो चुका है. शो की थीम एक आम आदमी के संघर्ष पर आधारित है, जिसे जलपाल भट्टी ने कॉमेडी के धागे में शानदार तरीके से पिरोया था. पहली बार दूरदर्शन पर फ्लॉप शो 1989 में प्रसारित हुआ था.
दूरदर्शन के इस फैसले से जसपाल भट्टी की पत्नी सविता भट्टी काफी खुश हैं. सविता ने कहा कि डीडी पर एक बार फिर फ्लॉप शो देखकर लग रहा है कि मैं जवान हो गई हूं. सविता ने कहा, ‘मैं जसपाल जी को देखने के लिए कई बार यूट्यूब पर शो देखती हूं. मुझे कई लोगों से शो पर प्रतिक्रिया भी मिल रहा है, जिन्होंने ये शो देखा है. मुझे खुशी है कि इनमें युवा पीढ़ी भी शामिल है जो जसपाल जी को नहीं जानते थे और अब उन्हें पता चला कि उनके पास कैसा दृष्टिकोण था. फ्लॉप शो को डीडी पर दोबारा देखकर मैं सच में बहुत खुश हूं.’