A Suitable Boy का ट्रेलर हुआ रिलीज, 24 साल के ईशान से तब्बू करेंगी रोमांस
Box Office First Look & Poster

A Suitable Boy का ट्रेलर हुआ रिलीज, 24 साल के ईशान से तब्बू करेंगी रोमांस

अनलॉक डाउन शुरू होते ही एक के बाद एक नई फ़िल्में रिलीज होने की तैयारी में जुट चुके हैं। ऐसे में ईशान खट्टर और तब्बू की अ सूटेबल बॉय का ट्रेलर रिलीज हो गया है। ‘अ सूटेबल बॉय’ विक्रम सेठ की बेस्ट सेलिंग नॉवल पर आधारित है।

इसमें ईशान राजनेता महेश कपूर (राम कपूर द्वारा निभाया गया किरदार) के बेटे (मान कपूर) की भूमिका में नजर आएंगे, जो स्वभाव से बागी है. मान आगे चलकर सईदा बाई (तब्बू के किरदार) की ओर आकर्षित हो जाता है.

https://www.instagram.com/p/CCfuuq6DVd9/?utm_source=ig_web_copy_link

इसकी कहानी की बात करें तो ट्रेलर की शुरुआत होती है लता से जिसकी मां उसके लिए एक सूटेबल(अच्छा) लड़का तलाश रही हैं। वहीं लता अपने कॉलेज के दोस्त कबीर से प्यार करती है। 

वहीं दूसरी ओर मान कपूर (ईशान खट्टर) एक अड़ियल लड़के का किरदार निभा रहे हैं जिसे सईदा बाई यानी तब्बू से प्यार हो जाता हैं। ट्रेलर में ईशान और तब्बू के बीच रोमांटिक केमिस्ट्री दिखने को मिली।

आपको बता दें कि यह टीवी सीरीज बीबीसी वन पर 26 जुलाई से आएगी। वैसे ट्रेलर देखकर फैन्स की एक्साइटमेंट बढ़ गई है और वे इस सीरीज को देखने के लिए एक्साइटेड हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

X