‘डेमोक्रेसी’ से होगी AAP के वर्चुअल फिल्म फेस्टिवल की शुरुआत
Television Telly News

‘डेमोक्रेसी’ से होगी AAP के वर्चुअल फिल्म फेस्टिवल की शुरुआत

Aam Aadmi Party(AAP) Film Festival-Filmynism

आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) की ओर से वर्चुअल मीट के तहत ए फेस्टिवल ऑफ़ फिल्म्स (A Festival of Films) का आयोजन किया जा रहा है। ‘आपकी दृष्टि हमारी सृष्टि’ थीम बेस्ड इस पहल के क्रम में फिल्म फेस्टिवल (Film Festival) का आयोजन किया जा रहा है। इस फेस्टिवल की शुरुआत आदित्य अग्निहोत्री की फिल्म डेमोक्रेसी (Democracy) से होगी।

आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) ने हाल ही में घोषणा की है कि उत्तर प्रदेश में होने वाले आगामी चुनाव में वह अपना खाता खोलने की पुरजोर कोशिश करेगी। केजरीवाल सरकार (Kejriwal Government) दिल्ली और पंजाब में अपना फैलाव करने में सक्षम रही है और अब उत्तर प्रदेश आप के लिए एक नई चुनौती होगी। उत्तर प्रदेश में अपनी पहचान बनाने के तहत पार्टी ने कला जगत की प्रसिद्ध आर्ट डायरेक्टर बोइशाली सिन्हा (Boishali Sinha) के हाथ में आम आदमी पार्टी की कला और सांस्कृतिक शाखा की बागडोर दी है। बोइशाली सिन्हा के अनुसार इस शाखा की शुरुआत गत 5 दिसंबर को वर्चुअल मीट से की गई थी, जिसमें कला जगत के सुप्रसिद्ध नामों के साथ-साथ आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता संजय सिंह, दिलीप पांडेय और वैभव माहेश्वरी आदि शामिल हुए थे।
इस मीट में जहाँ देश में हो रही राजनितिक उथल पुथल पर चर्चा हुई, वहीं कला के जरिए लोगों तक सही मुद्दे पहुंचाने पर भी विचार विमर्श किया गया। इसी विचार को आप पार्टी की कला और सांस्कृतिक शाखा की अध्यक्ष बोइशाली सिन्हा ने सही आकार दिया है। बोइशाली सिन्हा की अगवानी में एक वर्चुअल फिल्म उत्सव का आयोजन किया गया है, जो पूरे फरवरी चलेगा।
इस फिल्म उत्सव द्वारा जनता तक वो फिल्में पहुचांई जाएंगी, जो इस समाज की कमियों को उजागर करने के साथ-साथ जनता को सचाई से अवगत कराएंगी। ये वो फिल्में हैं जिन्हें विवादस्पद होने के कारण सही मंच नहीं मिल पाया है। आम आदमी पार्टी अपने फेसबुक पेज पर हर 2 हफ्ते में 1 फिल्म रिलीज करेगी, जिसे कोई भी देख सकता है। बता दें कि इस फेस्टिवल का मीडिया पार्टनर फिल्मीनिज्म (Filmynism) और बांबे फिल्म मैगजीन (Bombay Film) को बनाया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

X