Laal Singh Chaddha में दौड़ते-भागते भारत की ‘पूरी कहानी’ दिखाएंगे आमिर खान!
Bollywood Celebrities

Laal Singh Chaddha में दौड़ते-भागते भारत की ‘पूरी कहानी’ दिखाएंगे आमिर खान!

Aamir Khan in Laal Singh Chaddha-Filmynism

बाॅलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान (Aamir Khan) कम फिल्में करते हैं, पर अलग हटके करते हैं। उनकी हर फिल्म कोई न कोई मैसेज जरूर देती है। अपनी इसी सोच के कारण आमिर आज भी कम फिल्में करने केे बावजूद अपने फैंस के चहेते बने हुए हैं। आजकल आमिर अपनी अपकमिंग फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ (Laal Singh Chaddha) को लेकर चर्चा में हैं। टॉम हैंक्स की ‘फॉरेस्ट गंप’ की ऑफिशियल रीमेक ‘लाल सिंह चड्ढा’ में फिल्म मेकर्स ने हीरो के सफर में भारत के पिछले पांच दशकों की अहम घटनाओं को इनकॉरपोरेट किया है।

फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ से जुड़े सूत्रों के अनुसार कहानी शुरू होती है 1968 से हीरो के बचपन होते हुए 2018 तक आती है। फिल्म की रायटिंग टीम ने इमरजेंसी, ऑपरेशन ब्लू स्टार, वल्र्ड कप जीत, कारगिल, रथ यात्रा से लेकर बाजपेयी सरकार का गठन को फिल्म के बैकड्रॉप में रखा है। इन घटनाओं को इनकॉरपोरेट कर मेकर्स का मकसद यंग और ओल्ड जेनरेशन की ऑडिएंस को रिलेट करना है। फिल्म आगे मनमोहन सरकार और मोदी सरकार के गठन तक आती है। गौर करने वाली बात यह है कि इन सबमें मेकर्स बाबरी मस्जिद डिमॉलिशन और नोटबंदी जैसे इंसिडेंट में नहीं गए हैं। मतलब साफ है फिल्म मेकर्स अपनी फिल्म में कोई भी बखेरा नहीं खड़ा करना चाहते हैं।

‘लाल सिंह चड्ढा’ की कहानी में पांच दशकों की अहम घटनाएं बैकड्रॉप में रखी गई हैं। यह 1968 से 2018 तक ट्रैवल करती है। इस दौरान आपको इमरजेंसी, ऑपरेशन ब्लू स्टार, वर्ल्ड कप जीत, कारगिल, रथ यात्रा, बाजपेयी सरकार गठन तक की झलक मिलेगी। हालांकि इसमें बाबरी मस्जिद डिमॉलिशन, नोटबंदी, जैसी घटनाओं को नहीं किया गया है।

बड़ी बात यह भी इसमें आपको बाॅलीवुड में शाहरूख खान की मौजूदगी और उनकी बादशाहत भी देखने को मिलेगी, मतलब इसमें किंग खान के इमरजेंस यानी उभार को भी रखा गया है। फिल्म की शूटिंग पहला लॉकडाउन लगने से पहले मुंबई की फिल्मसिटी में हुई थी। वह बस एक दिन का शूट था। फिल्म के बाकी पोर्शन तो अद्वतैय चंदन से डायरेक्ट किए थे। उस दिन डायरेक्शन का जिम्मा आमिर खान ने ले लिया था। उस सीन में नायक लाल सिंह चड्ढा के टीन एज का रोल प्ले कर रहे कलाकार थे, वे शाहरुख के साथ फ्रेम में नजर आएंगे। उसी सीन में शाह रुख खान दोस्तों के साथ डांस कर रहे होते हैं। उन्हें देख टीन एज वाला लाल सिंह चड्ढा भी डांस करने लगता है।

फिल्म से जुड़ी एक और खास बात है जिसे आपको जानना चाहिए। दरअसल, फिल्म में ढेर सारे लोकेशंस दिखाए गए हैं, कारण यह कि हीरो लाल सिंह चड्ढा लगातार दौड़ता दिखाया गया है। रनिंग वाला पोर्शन पहले पुणे के स्टेडियम में होना था, मगर कोविड मामले ज्यादा होने के चलते वहां शूट की परमिशन नहीं मिली तो मेकर्स नोएडा शिफ्ट हुए, वहां की जेपी स्पोट्र्स सिटी में नायक की रनिंग वाले सीन शूट हुए। भारत के कई राज्यों के लैंडमार्क लोकेशनों पर भी आमिर की रनिंग वाले सीन शूट किए गए हैं। आमिर फिल्म में रनिंग के अलावा टीटी खेलते भी नजर आएंगे। गौरतलब है कि वो रियल लाइफ में भी टीटी खेलते रहे हैं, मगर इस कैरेक्टर के लिए उन्होंने एक कोच भी साथ रखा था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

X