पटना में अब माॅडल्स का जलवा है. जी हां, इस जलवे को आगे बढ़ा रहे हैं फैशन किंग ब्रांड एनसी नीतीश चंद्रा. मुंबई की चकाचैंध को छोड़कर पटना के टैलेंट को निखारने की कोशिश में जुटे नीतीश चंद्रा जैसे बिहार के फैशन जगत के ब्रांड एम्बेस्डर बन गए हैं. अब इनकी प्रसिद्धी का आलम यह है कि फैशन जगत की कोई भी कहानी बिना नीतीश चंद्रा के नहीं लिखी जाएगी.
होटल पनाश में रविवार को आयोजित मिस व मिसेज ग्लोबल बिहार 2019 के ग्रैंड फैशन में रैंप पर प्योर बिहारी लुक का ठेठ जलवा दिखा. देर रात तक चले इस मेगा शो में हजारों लोगों के सामने आराधना को मिस ग्लोबल बिहार 2019 तथा शिवानी को मिसेज ग्लोबल बिहार 2019 का क्राउन पहनाया गया.
कार्यक्रम के दौरान जजेज के सामने बिहार के अलग-अलग क्षेत्रों से आईं प्रतिभागियों ने अपने टैलेंट का परिचय दिया. बता दें इस मेगा शो का आयोजन नीतीश चंद्रा व उनकी पत्नी शारदा चंदा की संस्था नारी नीति की ओर से किया गया था. इस फैशन शो के आयोजन के साथ ही बिहार की नारी शक्ति को भी सम्मानित किया गया.
नीतीश चंद्रा बिहार के फैशन जगत के ब्रांड एम्बेस्डर बन गए हैं. अब इनकी प्रसिद्धी का आलम यह है कि फैशन जगत की कोई भी कहानी बिना नीतीश चंद्रा के नहीं लिखी जाएगी.
मौके पर मौजूद ब्रांड एनसी नीतीश चंद्रा ने कहा कि इस शो का मुख्य उद्देश्य महिलाओं के आत्मविश्वास को आगे बढ़ाना है. बिहार जो किसी क्षेत्र में पीछे नहीं है, इस फैशन शो के जरिए लड़कियों और महिलाओं ने ये साबित किया है कि फैशन के मामले में भी वो किसी से पीछे नहीं हैं. इससे पहले समारोह की शुरुआत भाजपा के वरिष्ठ नेता सह राज्यसभा सांसद सीपी ठाकुर और बिहार राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष दिलमणि मिश्रा ने दीप प्रज्वलित कर किया. कार्यक्रम के दौरान बिहार के अलग-अलग क्षेत्रों में बेहतर करने वाले कई लोगों को बिहार ग्लोबल एक्सीलेंस अवाॅर्ड से सम्मानित किया गया.
इस कार्यक्रम में फैशन शो के तीन राउंड रखे गए थे, जिसमें पहला राउंड ट्रेडिशनल राउंड था, जिसमें मॉडल्स ने साड़ी में रैंप वॉक किया. वहीं दूसरे व तीसरे राउंड में कैजुअल व गाउन का बोलबाला रहा. फैशन शो के आयोजक सह फैशन डिजायनर नीतीश चंद्रा ने कहा कि यह मंच उन महिलाओं के लिए है जो शादी के बाद सपने देखना बंद कर देती हैं, मगर इस तरह के आयोजन से उन्हें अपने सपने को पूरा करने का मौका मिलता है.
Miss Global Bihar 2019
Title Winner : Aradhana
1st Runner up : Neha
2nd Runner up : Mahima
Goodwill brand Ambassador : Vishakha
Miss Popular : Priyanka
Miss beautiful Hair : Madhuyanka
Miss beautiful Skin : Mahima
Miss Photogenic : Gitali
Miss beautiful Smile : Nimisha
Miss beauty with brain : Gitali
Miss perfect Attitude : Anumeha
Miss perfect Catwalk : Neha
Miss beautiful eye : Gitali
Miss talented : Priyanka
Miss positive diva : Shristi
Mrs Global Bihar 2019
Title Winner : Shivani
1st Runner up : Shilpi
2nd Runner up : Parul
Goodwill brand Ambassador : Poonam
Mrs Popular : Shilpi
Mrs beautiful Skin : Jyoti
Mrs photogenic face : Sandhya
Mrs beautiful hair : Jyoti
Mrs beauty with brain : Preety
Mrs perfect catwalk : Mona
समारोह की शुरुआत भाजपा के वरिष्ठ नेता सह राज्यसभा सांसद सीपी ठाकुर और बिहार राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष दिलमणि मिश्रा ने दीप प्रज्वलित कर किया. कार्यक्रम के दौरान बिहार के अलग-अलग क्षेत्रों में बेहतर करने वाले कई लोगों को बिहार ग्लोबल एक्सीलेंस अवाॅर्ड से सम्मानित किया गया.