45वां जन्मदिन मना रहे अभय देओल, बहन एशा देओल ने लिखा-लव यू भाई
Bollywood Feature & Reviews

45वां जन्मदिन मना रहे अभय देओल, बहन एशा देओल ने लिखा-लव यू भाई

Abhay Deol with Esha Deol-Filmynism

बाॅलीवुड अभिनेता अभय देओल (Abhay Deol) आज अपना 45वां जन्मदिन मना रहे हैं। यूं तो अभय ने बहुत फिल्मों में काम नहीं किया, पर जिसमें भी किया है, उनके काम को बहुत सराहा गया। धर्मेंद्र (Dharmendra) व हेमा म़ालिनी (Hema Malini) की बड़ी बेटी एशा देओल (Esha Deol) ने अपने चचेरे भाई अभय देओल को जन्मदिन की बधाई नए अंदाज में दी है। भाई के साथ फोटो पोस्ट करते हुए उन्होंने एक भावुक नोट लिखकर भाई को जन्मदिन की बधाई दी है।

एशा देओल (Esha Deol) ने भाई अभय देओल (Abhay Deol) के साथ तस्वीर शेयर की है, जो किसी रेस्तरां की है। तस्वीर के साथ एशा ने लिखा है जन्मदिन की बधाई भाई। लव यू। तुम मेरे लिए वो सनशाइन हो, जिसे में जीवन भर अपने साथ लेकर चलती रहूंगी। बता दें, अभय धर्मेंद्र के छोटे भाई अजीत सिंह देओल के बेटे हैं। सबसे बड़ी बात यह कि अभय ने देओल परिवार की छवि से अलग अपनी अलग पहचान बनायी है। उन्होंने अपने करियर में अलग तरह के किरदार निभाये हैं। उनकी पर्सनैलिटी अलग है, जो धमेंद्र की फैमिली से अलग करती है। कम किरदार में बेहतरीन अभिनय करने वाले अभिनेता के रूप में जाने जाते हैं।

अभय देओल ने अधिकतर ऐसी फिल्मों का चुनाव किया, जो मसाला फिल्मों से अलग थीं। इनमें दिबाकर बनर्जी की ओए लकी लकी ओए, अनुराग कश्यप की देव.डी, संजय खंडूरी की एक चालीस की लास्ट लोकल जैसी फिल्में शामिल हैं। देव.डी अभय के करियर की सबसे यादगार फिल्मों में शामिल है। अभय देओल की वेबसीरीज अभी लोगों को बहुत पसंद आ रही है।

अभय देओल (Abhay Deol) की हाल ही में डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर वेब सीरीज ‘1962: द वॉर इन द हिल्स’ (1962 : The War in the Hills) रिलीज हुई है। इसमें उनके काम को बहुत सराहा जा रहा है। अभय देओल की एक्टिंग बहुत जानदार होती है। भारत-चीन के बीच 1962 में हुई पहली जंग से प्रेरित इस वॉर सीरीज में अभय ने मेजर सूरज सिंह का किरदार निभाया था। बता दें कि अभय ने अपना बॉलीवुड करियर 2005 की फिल्म ‘सोचा ना था’ (Socha Na tha) से शुरू किया था, जिसे इम्तियाज अली ने निर्देशित किया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

X