और लंबा इंतजार खत्म हुआ। फिल्म RRR में आलिया भट्ट का फर्स्ट लुक (RRR First Look) सामने आ गया। इस फिल्म में आलिया सीता के किरदार में दिखेंगी। आलिया भट्ट (Alia Bhatt) के जन्मदिन पर फर्स्ट लुक में सीता की जो तस्वीर सामने आई है, उसमें आलिया इतनी दमदार दिख रही हैं कि फिल्म के लिए लोगों के मन में उत्सुकता और बढ़ जाएगी। सीता (Alia Bhatt as Sita) के रूप आलिया भट्ट को देखने के लिए लोग अभी से एक्साइटेड हो रहे हैं।
बता दें कि आज 15 मार्च को आलिया भट्ट (Alia Bhatt) का बर्थडे है और इसी खास मौके पर उनकी इस फिल्म का पहला लुक सामने आया है। सोशल मीडिया पर आलिया की जो तस्वीर सामने आई है, उसमें वे हरी साड़ी में दिखाई दे रही हैं और उनके आगे पूजा की टोकरी रखी हुई है। आलिया इस फोटो में चुपचाप गुमसुम सी बैठी दिख रही हैं। फैंस को लेकर रहा है कि सीता अषोक वाटिका में बैठकर अपने प्रभु राम का इंतजार कर रही हैं।
इस मोस्ट अवेटेड फिल्म RRR को बाहुबली फेम डायरेक्टर एसएस राजामौली (SS Rajmouli) डायरेक्ट कर रहे हैं। सीता के किरदार में आलिया ये लुक साधारण होते हुए भी बहुत दमदार है। इससे पहले एक तस्वीर शेयर करते हुए फिल्ममेकर्स ने आलिया की एक झलक दिखाई थी। आलिया की शेयर की गई इस फोटो में एक ब्लैक शेडेड जगह पर बैठी हुई नजर आ रही है। लग रहा है कि वो किसी मंदिर में बैठी हैं और मंदिर में भगवान राम की एक मूर्ति भी दिखाई दे रही है। जो भी हो, सीता का यह लुक देखकर हर कोई अभी से उनका यह डिफरेंट लुक देखने को बेताब है।