फिल्म केदारनाथ के डायरेक्टर अभिषेक कपूर ने लिखा इमोशनल पोस्ट, पढ़ते ही भीग जाएंगी आँखें
Bollywood

फिल्म केदारनाथ के डायरेक्टर अभिषेक कपूर ने लिखा इमोशनल पोस्ट, पढ़ते ही भीग जाएंगी आँखें

सुशांत सिंह राजपूत आज भले ही दुनिया में नहीं है लेकिन उनके चाहने वालों में ना तो कमी आई है और न फैंस के दिलों में उनका प्यार कम हुआ है. जहाँ एक तरफ उनके फैंस न्याय के लिए दिन रात लड़ रहे हैं वही बॉलीवुड की एक बिरादरी भी उनके साथ खड़ी है.

इसी बीच फिल्म केदारनाथ के डायरेक्टर अभिषेक कपूर ने सुशांत को लेकर एक इमोशनल कर देना वाला पोस्ट शेयर किया है. डायरेक्टर अभिषेक कपूर ने पोस्ट के माध्यम से अभिषेक कपूर ने 3 साल पहले सुशांत के साथ बिताया हुए पल को याद किया है.

उन्होंने वीडियो पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा, ”केदारनाथ के लिए हमारा काम आज ही शुरु हुआ था. हमारे साथ में बिताए हुए पल की यादें मेरे जेहन में आज भी जिंदा है. काश, तुम ये जानते कि तुम्हारे फैंस तुम्हें कितना प्यार करते हैं. काश, तुमने कुछ जहरीले दिमाग वाले लोगों की बातों पर भरोसा न किया होता काश, तुम देख पाते कि तुम्हारे फैंस तुम्हें न्याय दिलाने के लिए कैसे लड़ रहे हैं. उन्होंने तुम्हारे लिए दुनिया को पलटकर रख दिया है. मैं तुम्हें यह कहते हुए सुन सकता हूं- जाने दो सर, काम बोलेगा।”

https://www.instagram.com/tv/CE_FbAJHKS5/?utm_source=ig_web_copy_link

बता दें कि फिल्म केदारनाथ 2018 में रिलीज हुई थी. सारा अली खान की यह डेब्यू फिल्म थी. अभिषेक कपूर ने इस फिल्म का निर्देशन किया था. उन्होंने ही सुशांत को फिल्म काय पो चे से बॉलीवुड में ब्रेक दिया था.

गौरतलब रहे कि दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के​ निधन के करीब तीन महीने बीत चुके हैं. वहीं सुशांत के निधन के बाद उनसे जुड़ी कई तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए हैं. इस केस की मुख्य आरोपी और एक्टर की गलफ्रेंड रिया चक्रवर्ती को ड्रग एंगल के चलते गिरफ्तार कर लिया गया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

X