बॉलीवुड की फिल्म इंडस्ट्री में ऐसे कई कलाकार हैं जो सिर्फ और सिर्फ अपने अभिनय के लिए जाने जाते है। इन स्टार्स को भले ही सुपरस्टार का दर्जा ना मिला हो लेकिन अपने अभिनय के दम पर इन कलाकारों ने दर्शकों के दिलों में एक अलग ही जगह बनाई है। और इसी कड़ी में नाम आता है अभिनेता आदिल हुसैन का। इंग्लिश विंग्लिश, लाइफ ऑफ़ पाई, ज़ेड प्लस, होटल सैल्वेशन जैसे फ़िल्मे जी हां जब कभी आदिल हुसैन ने परदे पर कोई किरदार निभाये है हर बार अपने अभिनय की छाप छोड़ी है। अभिनेता आदिल हुसैन और उषा यादव ने अलग अलग फिल्मों के लिए बर्लिन में चल रहे है इंडो जर्मन फिल्म वीक में सर्वश्रेष्ठ कलाकार के रूप में सम्मानित किया गया है।
इस बात की जानकारी खुद अभिनेता आदिल हुसैन ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर करके दी है। आदिल हुसैन को फिल्म परीक्षा और निरवाना इन के लिए ये सम्मान दिया गया है तो वहीं उषा यादव को फिल्म माई घाट: क्राइम नंबर 103/2005 के लिए सम्मानित किया गया है।
फिल्म परीक्षा के लिए सम्मानित किए जाने की खुशी जाहिर की है। इस फिल्म में अभिनेता आदिल ने एक रिक्शे वाले का किरदार निभाया था। उन्होंने कहा कि वो इस सम्मान को पाकर बेहद खुश और रोमांचित है। इस सम्मान के लिए सबका धन्यवाद।परीक्षा फिल्म का निर्देशन प्रकाश झा ने किया था जो कुछ समय पहले ही जी5 पर रिलीज हुई थी। फिल्म में आदिल हुसैन का किरदार रिक्श चालक का है लेकिन उसके सपने काफी बड़े होते है। वो अपने बच्चों को बड़े स्कूल में पढ़ाने की इच्छा रखता है। लेकिन पैसे की कमी के कारण वह दबाव में आकर चोरी जैसे काम करने लगता है।