अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद इन दिनों महेंद्र सिंह धोनी आईपीएल 2020 में जलवा दिखा रहे हैं । लेकिन इन सब बातों के बीच धोनी को लेकर बड़ी ख़बर आई है की महेंद्र सिंह धोनी बॉलीवुड इंडस्ट्री में कदम रखने जा रहे हैं।
महेंद्र सिंह धोनी की फिल्मी जगत में एंट्री अलग ही अंदाजा में होने वाली है। रिपोर्ट्स की माने तो धोनी एक्टर के तौर पर नहीं बल्कि बतौर फिल्म निर्माता इंडस्ट्री में कदम रखने वाले हैं। बहुत जल्द ही महेंद्र सिंह धोनी एक वेब सीरीज को प्रोड्यूस करेंगे ।
बता दें कि इस बात की जानकारी धोनी की पत्नि साक्षी ने भी दी है। साक्षी और एमएसडी ने अपने बैनर धोनी एंटरटेनमेंट को 2019 में डॉक्यूमेंट्री ‘द रोर ऑफ द लॉयन’ के साथ लॉन्च किया था। अब वे एक ऐसी वेब सीरीज लेकर आ रहे हैं जो कि एक नवोदित लेखक द्वारा लिखित एक अप्रकाशित पुस्तक का रूपांतरण है।
उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में लिखा है, हमें आपका प्यार और दुआएं चाहिए। गौरतलब है कि साक्षी ने मीडिया से बात करते हुए हाल ही के दिनों यह कहा कि, ये वेब सीरीज एक अघोरी के सफर को दिखाएंगी । इस सीरीज के जरिए समाज में चल रहे बहुत से मिथ्स को तोड़ने की कोशिश की जाएगी।
बता दें कि धोनी ने एक साल तक मैदान से दूर रहने के बाद अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहा। हालांकि फिलहाल वह आईपीएल में सक्रीय हैं। यूएई में जारी आईपीएल के 13 वें सीजन में भी चेन्नई सुपर किंग्स की कमान महेंद्र सिंह धोनी के हाथों में ही है। धोनी ने के नेतृत्व में चेन्नई सुपरकिंग्स लीग में अब तक तीन बार खिताब जीत चुकी है। इस बार वह विजेता बन पाती है या नहीं यह भी देखने वाली बात रहती है।