दुनिया भर में कोरोना वायरस (Coronavirus) के बढ़ते कहर के बीच अभिनेता कुमुद सोनी (Kumud Soney) ने अपने फैंस से हमेशा पाॅजिटिव रहने की अपील करते हुए कहा कि जिंदगी में निगेटिविटी कभी भी किसी भी क्षेत्र में सफलता नहीं दिला सकती, उलटे जिंदगी बर्बाद कर देती है। इसलिए हमेशा खुश रहिए और अपने आसपास के लोगों को भी खुशी दीजिए।
अपने सोशल एकाउंट जारी वीडियो में कुमुद सोनी (Kumud Soney) ने कहा कि मैं पाॅजिटिव एनर्जी में बिलीव करने वाला इंसान हूं। यह वीडियो खासतौर पर उनके लिए है जो कभी कभी अपने आसपास के इंवायरन्मेंट से निगेटिव हो जाते हैं। कुमुद ने कहा कि खुश रहने के तमाम कारणों में से एक शिकायती न होना, अगर आप सही में खुश रहना चाहते हैं तो लोगों की शिकायत करना छोड़ दें, इसी में आपका भला है, हमसबका भला है। उन्होंने कहा कि शिकायती होने से न चाहते हुए भी हम दिमाग में गंदी सोच भर लेते हैं। मैं अपने एक्सपीरियंस के आधार पर दावे के साथ यह कह सकता हूं कि हमारी लाइफ में ज्यादातर समस्याएं शिकायती होने से ही आती हैं। हमें पता भी नहीं चलता है कि यह हमारे साथ क्यों हो रहा है।
कुमुद सोनी (Kumud Soney) ने कहा कि मेरे पिता कहते हैं कि बेटा जब भी लाइफ में कभी परेशान हो, तो फ्रस्टेट होने के बदले अपनी परेशानी का कारण ढूंढ़ने की कोशिश करो। यह आप कर सकते हैं वो सिर्फ और सिर्फ फोकस से। पापा हमेशा कहते हैं कि जो भी लाइफ में जो भी सिचुएशन आती है उसका कोई न कोई कारण जरूर होता है। हम अपनी प्राॅब्लम से भागने की कोशिश करते हैं और यहीं से जिंदगी की समस्या शुरू हो जाती है। याद रखें जिस दिन आप अपनी परेशानी के कारण को ढूंढ लेंगे, उसे दूर करने की कोशिश शुरू कर देंगे तो आप अपनी सिचुएशन को तो फेस कर ही सकते हैं, दूसरों के भी काम आ सकते हैं। जो हुआ अच्छा हुआ, जो हो रहा है अच्छा हो रहा है और जो होगा वो भी अच्छा होगा, गीता की यह तीन लाइनें अपनी जिंदगी में उतार लीजिए। आप बस अपने आसपास के वातावरण को पाॅजिटिव रखें और दूसरों के काम आने की कोशिश करें।