एक्टर मुकेश खन्ना ने रखा अपना पक्ष, कहा- ‘बॉलीवुड और ड्रग्स पर क्यों कर रहे इतना शोर’
Bollywood

एक्टर मुकेश खन्ना ने रखा अपना पक्ष, कहा- ‘बॉलीवुड और ड्रग्स पर क्यों कर रहे इतना शोर’

कुछ दिनों से बॉलीवुड और ड्रग्स को लेकर हो रही राजनीति खूब चर्चे में है। समाजवादी पार्टी से राज्यसभा सांसद जया बच्चन ने रवि किशन को लेकर जो पलटवार किया जिसके बाद ये मामला खूब उछाला जा रहा है. अब इस बयान पर ‘महाभारत’ में भीष्म पितामह का किरदार निभा चुके मुकेश खन्ना ने अपना पक्ष रखा है.

ये भी पढ़ें : जयप्रदा ने जया बच्चन पर साधा निशाना, बताया- सिर्फ राजनीति बयानबाजी

मीडिया में प्रकाशित एक खबर के अनुसार अभिनेता मुकेश खन्ना ने जया बच्चन के बयान पर प्रतिक्रिया दी है. मुकेश खन्ना ने कहा, ‘मैं आपको एक बात बताऊं, किसी ने बहुत ही सही कहा है. बॉलीवुड गटर नहीं है, बॉलीवुड में जो गटर है, इससे ​​फर्क पड़ता है. कोई भी पूरी इंडस्ट्री की निंदा नहीं कर रहा है.

उन्होंने आगे कहा कि फिलहाल सवाल जांच का है और अगर कोई कहता है कि जिस थाली में खाए हैं, उसी थाली में छेद क्यों करते हो? मैं आपको बता दूं, हम प्लेट के बारे में बात नहीं कर रहे हैं इस पर क्या परोसा जा रहा है. इस पर बात हो रही है. आप विरोध क्यों कर रहे हैं? यदि आप अच्छे लोगों में से हैं तो बैठें और उनके निर्देश की प्रतीक्षा करें. आप क्यों शोर कर रहे हैं?

ये भी पढ़ें : जया बच्चन के बयान ने पकड़ा राजनीतिक तूल, दो पाले में बटने लगा बॉलीवुड

आपको बता दें कि रवि किशन ने लोक सभा में सोमवार को देश और बॉलीवुड में बढ़ते ड्रग के मामले पर चिंता जताई थी. साथ ही सरकार से तस्करी और इसका इस्तेमाल करने वालों पर सख्ती से रोक लगाने की बात कही. जिस पर पलटवार करते हुए राज्यसभा सांसद जया बच्चन ने रवि किशन को कहा था कि कुछ लोग जिस थाली में खाते हैं उसी में छेद करते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

X