एक्टर राहुल रॉय को हुआ ब्रेन स्ट्रोक, माइनल 15 डिग्री तामपान में कर रहें थे शूटिंग
News NewsAbtak

एक्टर राहुल रॉय को हुआ ब्रेन स्ट्रोक, माइनल 15 डिग्री तामपान में कर रहें थे शूटिंग

आशिकी फेम एक्टर राहुल रॉय को अपनी एक आगामी फिल्म की शूटिंग के दौरान ब्रेन स्ट्रोक के कारण उन्हें मुंबई के नानावती अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक एक्टर के चेहरे का दाहिना हिसा स्ट्रोक से प्रभावित हुआ है। हालांकि उनकी सेहत में धीरे-धीरे सुधार हो रहा है।

राहुल रॉय कारगिल में डिजिटल फिल्म LAC- Live The Battle की शूटिंग कर रहे थे। इस दौरान उन्हें ब्रेन स्ट्रोक हुआ, जिसके बाद उन्हें एयरलिफ्ट कर मुम्बई लाया गया था। टाइम्स ऑफ़ इंडिया के अनुसार, पहले राहुल की सर्जरी की बात हुई थी। इस दौरान उनके दिमाग में स्टेंट डाले जाने वाले थे। हालांकि, फिलहाल कुछ समय के लिए सर्जरी टाल दी गई है।

माइनल 15 डिग्री सेल्सियस तामपान में कर रहे थे शूटिंग

फिल्म की निर्माता निवेदिता बसु ने मीडिया से बात करते हुए बताया है कि राहुल रॉय की हालत में लगातार सुधार हो रहा है। निवेदिता बसु ने कहा, “राहुल रॉय और निर्देशक नितिन कुमार गुप्ता काफी अच्छे दोस्त हैं और राहुल इस प्रोजेक्ट में आने वाले पहले शख्स थे। जब हम बाकी की कास्ट ढूंढ़ रहे थे तो हमें पता था कि वो इस प्रोजेक्ट में हैं। करगिल में ठंड बहुत थी। तापमान माइनस 12-13 डिग्री सेल्सियस तक चला गया था। उस वक्त किसी को भी ठंड से परेशानी हो सकती थी और मुझे लगता है कि राहुल के साथ भी वही हुआ होगा।

रिपोर्ट्स के मुताबित, राहुल दवाओं पर अच्छी प्रतिक्रिया दिखा रहे हैं। लेकिन ब्रेन स्ट्रोक के कारण उनके चेहरे का दाहिना हिस्सा प्रभावित हुआ है। उनकी दाहिनी बांह भी कुछ कमजोर दिख रही थी। अब ठीक होने के बाद भी राहुल को कुछ समय तक फिजियोथेरेपी करवानी होगी।

इन फिल्मों को लेकर चर्चा में हैं राहुल रॉय

फिलहाल ‘आशिकी’ अभिनेता ‘LAC: लाइव द बैटल’ के अलावा कन्नु बहल के निर्देशन में भी बन रही फिल्म ‘आगरा’ को लेकर भी चर्चा में हैं। इस फिल्म में उनके साथ विभा छिब्बर और सोनल झा जैसे सितारे भी दिखेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

X