‘इंडियन आइडल 12’ के होस्ट और सिंगर आदित्य नारायण आज अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड श्वेता अग्रवाल से शादी करने जा रहे हैं। आदित्य और श्वेता की शादी आज एक मंदिर में हो रही है। जिसमें केवल 50 लोग ही शामिल हुए हैं। कल यानी 2 दिसंबर को मुंबई में ग्रैंड रिसेप्शन पार्टी दी जाएगी। जिसमें कई नामी फिल्मी सितारों के आने की उम्मीद की जा रही है।
आदित्य की शादी की तस्वीरें और वीडियोज़ आना शुरू हो गए हैं। इन फोटोज़ में आदित्य जहां क्रीम कलर की शेरवानी में नज़र आ रहे हैं। शेरवानी के साथ उन्होंने गले में हरे रंग की माला डाल रखी है और आंखों पर चश्मा लगा है। वहीं श्वेता ने ऑफ व्हाइट कलर का लहंगा पहना है जिसके साथ उन्होंने पिंक लर की शॉल कैरी की है।
आदित्य नारायण (Aditya Narayan) यानी अपने बेटे की शादी में उनकी मम्मी पिकं साड़ी में तो पापा उदित नारायण पीच कलर की शेरवानी में नजर आ रहे हैं। बारात में परिवार की खुशी वाकई में देखने लायक है। आदित्य नारायण की शादी से जुड़ी फोटो और वीडियो को लेकर फैंस भी खूब कमेंट कर रहे हैं और उन्हें ढेर सारी बधाइयां भी दे रहे हैं।
आपको बताते चलें कि आदित्य नारायण (Aditya Narayan) ने अपनी और श्वेता अग्रवाल (Shweta Aggarwal) को 12 साल से जानते हैं और 10 साल से डेट कर रहे हैं।