बॉलीवुड सिंघम अजय देवगन की आगामी फिल्म ‘भुज : द प्राइड ऑफ इंडिया’ सिनेमाघर की बजाय सीधे ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देखने को मिलेगी। फिल्म को इस वर्ष यानी 2020 के स्वतंत्रता दिवस वाले सप्ताह में रिलीज किया जाना था, लेकिन कोरोनावायरस के कारण फिल्म रिलीज नहीं हो पाई। ऐसे में फिल्म के निर्माताओं ने बजाय रूकने और इंतजार करने के बजाय फिल्म को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर बेचने में ही भलाई समझी।
ख़बरों के मुताबिक इस फिल्म को बेचने के बदले 112 करोड़ रुपये में डील पक्की हुई है। फिल्म की लागत लगभग 80 करोड़ रुपये है। इस तरह से फिल्म के निर्माताओं को सीधे-सीधे 32 करोड़ का फायदा हो गया है। हालांकि इसे इंकार नहीं किया जा सकता कि फिल्म सिनेमाघर में रिलीज होती तो मुनाफा ज्यादा होता। ओटीटी पर डील के कारण भले ही मुनाफा कम समझा जा सकता है।
फिल्म की पटकथा के बारे में बात करें तो ‘भुज द प्राइड ऑफ इंडिया’ एक वॉर ड्रामा एक्शन फिल्म है। इसमें 1971 में भारत-पाकिस्तान के बीच हुए युद्ध में घटी एक घटना दिखाई गई है। अजय देवगन ने विजय कर्णिक नामक आईएएफ स्क्वॉड्रन लीडर का किरदार निभाया है जिन्होंने 300 महिला मजदूरों की मदद से आईएएफ एअरबेस को पुन: बनवाया था।
आपको बताते चलें कि अभिषेक दुधैया द्वारा निर्देशित इस फिल्म में अजय के अलावा संजय दत्त, सोनाक्षी सिन्हा, नोरा फतेही, शरद केलकर, एमी विर्क जैसे कलाकार हैं।