बॉलीवुड अभिनेत्री भाग्यश्री (Bhagyashree) आज 54 साल की हो गई हैं। ‘मैंने प्यार किया’ (Maine Pyar Kiya) से रातों रात सुपरस्टार बन चुकीं भाग्यश्री का फिल्मी करियर बहुत खास नहीं रहा, पर उन्हें अपनी डेब्यू फिल्म से मिली जबरदस्त पॉपुलैरिटी के कारण उनका नाम हर कोई जानने लगा। इस फिल्म में भाग्यश्री सलमान खान (Salman Khan) के अपोजिट नजर आई थीं और उन्होंने सुमन का किरदार निभाया था। आपको शायद ही पता होगा कि महज एक फिल्म से सुपरस्टार बनीं भाग्यश्री ने इस फिल्म को सात बार रिजेक्ट कर दिया था।
बता दें कि भाग्यश्री (Bhagyashree) फिल्म ‘मैंने प्यार किया’ (Maine Pyar Kiya) में काम नहीं करना चाहती थीं और वह फिल्म के निर्देशक को बार-बार कोई ना कोई बहाना बनाकर फिल्म रिजेक्ट कर देती थीं। दरअसल, भाग्यश्री को अपनी पढ़ाई के लिए विदेश जाना चाहती थी, और इसी कारण वे फिल्म में नहीं आना चाहती थीं। एक इंटरव्यू में भाग्यश्री ने कहा था कि जब फिल्म के डायरेक्टर सूरज बडजात्या उनके पास फिल्म का ऑफर लेकर आए तो उन्होंने फिल्म में काम करने से मना कर दिया। पर, जब फिल्म एक्सेप्ट किया तो फिर सुपरहिट ही हो गई।
1989 में आई राजश्री प्रोडक्शन (Rajshree Production) की फिल्म ‘मैंने प्यार किया’ (Maine Pyar Kiya) के जरिए भाग्यश्री ने सक्सेसफुल डेब्यू किया। इस फिल्म के लिए उन्हें 1 लाख रुपए फीस मिली थी, जबकि सलमान खान को सिर्फ 30 हजार रुपए दिए गए थे। इस फिल्म के बाद उन्होंने त्यागी (1992), पायल (1992), घर आया मेरा परदेसी (1993) जैसी फिल्मों में काम किया, जो फ्लॉप साबित हुई।
अभिनेत्री भाग्यश्री (Actress Bhagyashree) की फैमिली थोड़ी रूढ़िवादी थी, इसलिए उन्हें फिल्म में आने में कठिनाई हुई। अपनी पहली फिल्म मैंने प्यार किया में कोई भी किसिंग सीन करने से मना कर दिया था। भाग्यश्री के पिता ने उन्हें केवल चूड़ीदार पहनने की इजाजत दी थी। फिल्म के लिए पहली बार उन्होंने जींस और वन पीस ड्रेस पहनी थी। एक बार एक इंटरव्यू में सलमान खान ने कहा था कि भाग्यश्री के मना करने के बाद सूरज ने किस सीन में दोनों के बीच कांच की दीवार लाने का आइडिया दिया था। और तो और फिल्म के लिए भाग्यश्री को मनाने सूरज कई बार उनके घर गए थे।