अपने आपसे इश्क़ करती हैं दीपशिखा!
Bollywood Celeb Speaks

अपने आपसे इश्क़ करती हैं दीपशिखा!

Actress Deepshikha FILMYNISM

दीपशिखा नागपाल (Deepshikha Nagpal) को देवानंद (Dev Anand) ने फ़िल्म गैंगस्टर (Gangster) से इंट्रोड्यूस किया था और वो जल्द ही दर्शकों में लोकप्रिय हो गईं थी. उन्होंने कुछ हिंदी व तमिल फिल्मों में मुख्य अभिनेत्री के किरदार निभाए और वो पसंद भी की गईं इसके बावजूद उन्हें मुख्य अभिनेत्री के रूप में फिल्में न मिलकर सपोर्टिंग रोल्स अधिक मिले।

शहरुख खान (Shahrukh Khan) की फिल्म कोयला (Koyala) में वो अमरीश पुरी के साथ खलनायिका के रूप में बहुत पसंद की गई, बादशाह (Baadshah) में उनको दर्शकों ने कोमिक रोल में देखा, और पसन्द किया। वो लगातार बॉलीवुड के बड़े बैनर्स की दर्जन भर फिल्मों में अपनी अदाकारी की छाप छोड़ती गई. हालांकि बीच बीच में उनकी प्रमुख नायिका की फिल्में प्रदर्शित होती रहीं, किन्तु इन फिल्मों को वो सफलता नहीं मिली, जो कि उनकी चरित्र अभिनेत्री वाली फिल्मों को मिलती रहीं। बेहद सुंदर, प्रतिभासम्पन्न, पूर्व मिस इंडिया, सुपर मॉडल को वह स्टारडम नहीं मिल पाया, जिसकी वो सही में हकदार थी.

Deepshikha Nagpal

दीपशिखा का कहना है, अच्छे और खराब लोग हर जगह मिलते हैं. सबसे जरूरी बात कि हमको हिम्मत नही हारनी चाहिए. संघर्ष तो चलता है और चलता रहेगा. मैं खुश हूं और अपने आपसे प्यार करती हूं। अपने आप से इश्क़ करती हूं. सबकुछ है मेरे पास बस नकारात्मकता नहीं है. मैं अपनों से भी यही रिक्वेस्ट करती हूँ कि हमेशा पॉज़िटिव सोचें और पॉज़िटिव रहें.

दरअसल, देवआनंद साहब ने एक इन्टरव्यू में बताया था के दीपशिखा हुबहु परवीन बॉबी लगती हैं, इसीलिए उन्हें वो स्टारडम नहीं मिला जिसकी वो हकदार थीं। हालाँकि दीपशिखा ने ढेरों टीवी सीरीज एवम शोज़ से ये कसर पूरी कर दी। चंद्रकांता सहित 3 दर्जन टीवी धारावाहिकों में लाजवाब काम करके वो घर घर पहुंची और दिल जीतने में सफल रहीं। दीपशिखा ने लेखक, निर्माता और निर्देशक के रूप में भी अपनी धाक जमाई. उन्होंने रॉकस्टार सिंगर के तौर पर अपने प्राशन्सको को म्यूजिक वीडियोज़ दिया। बेहद सकारात्मक स्वभाव की इस अभिनेत्री को हर हाल में खुशहाली से ज़िन्दगी जीना आता है। वो सोशल मीडिया पर एक्टिव रहकर अपनी पोज़टिव एनर्जी को निरंतर निखारती रहती हैं। फ़िल्म में भाई भतीजावाद के संबंध में वो कहती हैं केवल फ़िल्म इंडस्ट्री को क्यों बदनाम किया जा रहा है,किस क्षेत्र में ये खामियां नहीं हैं। अच्छे और खराब लोग हर जगह मिलते हैं हमको हिम्मत नही हारनी चाहिए। संघर्ष तो चलता है चलता रहेगा।मैं खुश हूं,अपने से प्यार करती हूं। अपने आप से इश्क़ करती हूं। ईश्वर की आभारी हूँ,प्यारे प्यारे 2 बच्चे हैं, सबकुछ है मेरे पास बस नकारात्मकता नहीं है।

Deepshikha and Tanveer Zaidi

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

X