Bhojpuri

Poonam Dubey Filmynism

अभिनेत्री पूनम दूबे को कौन कर रहा बदनाम? क्यों लगातार लिखे जा रहे ऑब्सीन पोस्ट

भोजपुरी सिनेमा की सबसे डिमांडिंग अभिनेत्रियों में से एक पूनम दूबे (Poonam Dubey) को इन दिनों बदनाम करने का एक कैम्पेन सा चल रहा है। कई ऐसे मैसेज और फेसबुक पोस्ट वायरल हो रहे हैं, जिसमें पूनम के बारे में अनाप-शनाप कहा जा रहा है।

Advertisement

बता दें कि इन दिनों लाॅकडाउन (Lockdown) के कारण बाॅलीवुड (Bollywood) से लेकर भोजपुरी सिनेमा (Bhojpuri Cinema) तक में कामकाज ठप पड़ा है। ऐसे में स्टार हो या कलाकार सब अपने घर में ही रहकर कुछ न कुछ कर रहे हैं। इसलिए इनदिनों लाइव प्रोग्राम का भी दौर ज्यादा हो रहा है। अभिनेत्री पूनम दूबे (Poonam Dubey) पर ऑब्सीन पोस्ट कई दिनों से पोस्ट किए जा रहे हैं। दरअसल, यह मामला संभवतः पूनम दूबे के एक लाइव इंटरव्यू के बाद से शुरू हुआ है। इस इंटरव्यू में पूनम से जब भोजपुरी की सभी अभिनेत्रियों के बारे में पूछा गया और उनके बारे में कुछ बोलने को कहा गया तो पूनम ने रानी चटर्जी के बारे में कुछ भी बोलने से मना कर दिया। रानी चटर्जी के बारे में पूनम ने बस इतना ही कहा कि मैंने उनको कभी इतने ध्यान से देखा नहीं, जाना नहीं तो क्या बताएं।

अभिनेत्री पूनम दूबे ने आज इंस्टाग्राम पर यह पोस्ट किया

इसी वीडियो का लिंक पोस्ट करती हुईं नंदिता दूबे नामक एक यूजर ने लिखा है कि अच्छा कलाकार वो होता है जो सीनियर से सीखता है, लेकिन आप तो अपने टैलेंट सिर्फ प्रोड्यूसर व एक्टर को दिखाने में बिजी रहती हैं। एक अच्छा कलाकार क्या होता है, असल में एक्टिंग किसको बोलते हैं आप रानी चटर्जी को भी देख लीजिए। इसके बाद दूसरे पोस्ट में लिखा है कि तीर बिल्कुल निशाने पर लगा है, तभी तो चीखें आ रही हैं वो भी अलग अलग आवाज में।

Nandita Dubey’s facebook post

नंदिता ने कई ऐसे पोस्ट लिखे हैं, जिसमें पूनम दूबे का नाम तो नहीं दिया है, पर ऐसा लिखा है सब समझ जाएंगे। उनके कमेंट में कइयों ने पूनम दूबे का जिक्र भी कर दिया है। हालांकि इस मामले में जब पूनम दूबे से बात करने की कोशिश की गई, पर उनसे संपर्क नहीं हो सका। उनके फेसबुक पर भी इस तरह का कोई पोस्ट नहीं है। पूनम के साथ ही न ही यह पोस्ट लिखने वाली नंदिता से ही बात हो सकी। अब इस तरह से किसी अभिनेत्री को बदनाम नहीं किया जाना चाहिए।

Actress Poonam Dubey

Have your say