अभिनेता राजकुमार राव (Rajkummar Rao) और अभिनेत्री भूमि पेडणेकर (Bhumi Pednekar) की अगली कॉमेडी फिल्म ‘बधाई दो’ (Badhaai Do) की शूटिंग मंगलवार को शुरू हो गयी। यह फिल्म ‘बधाई हो’ (Badhaai Ho) की सीक्वल है। दोनों का एक साथ की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है। इस फोटो में दोनों बहुत ही अच्छे लग रहे हैं। राजकुमार राव इस फिल्म में मूछें रखे हुए दिखाई देंगे।
अभिनेत्री भूमि पेडणेकर (Actress Bhumi Pednekar) ने इंस्टाग्राम पर उत्तराखंड के देहरादून (Dehradun) में शूटिंग के पहले दिन की तस्वीरें साझा की है। भूमि ने लिखा है, ‘नयी शुरुआत के लिए पूरी टीम को बधाई दो।’’ बता दें कि ‘बधाई दो’ का निर्देशन हर्षवर्धन कुलकर्णी (Harshwardhan Kulkarni) कर रहे हैं। उन्होंने इससे पहले फिल्म ‘हंटर’ (2015) का निर्देशन किया था। ‘बधाई हो’ की कहानी लिखने वाले सुमन अधिकारी और अक्षत घिल्डियाल ने ही इस फिल्म की भी कहानी लिखी है।
‘बधाई हो’ में आयुष्मान खुराना (Aayushman Khurana, सुरेखा सिकरी और सान्या ने महत्वपूर्ण भूमिका अदा की थी और इसका निर्देशन रवींद्रनाथ शर्मा ने किया था। अब देखना है कि फिल्म की शूटिंग कब तक चलती है और सबसे बड़ी बात कि बधाई हो की सफलता के बाद बधाई दो लोगों को कितना पसंद आती है, यह रिलीज होने के बाद ही पता चलेगा। बता दें कि 2021 में बाॅलीवुड में कई बेहतरीना फिल्में रिलीज होने वाली हैं।