लाॅकडाउन (Lockdown) के बाद फिल्म की शूटिंग करने वाली बाॅलीवुड (Bollywood) की पहली अभिनेत्री वाणी कपूर (Vani Kapoor) पिछले दिनों ग्लासगो में थीं। वहां उन्होंने अक्षय कुमार (Akshay Kumar) के साथ ‘बेलबॉटम’ (Bell Bottom) शूट किया। वहां से आते ही आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) के साथ ‘चंडीगढ़ करे आशिकी’ (Chandigarh Kare Aashiqui) की शूटिंग की। इन दोनों शूट से पहले वाणी ने ऋतिक रोशन (Hritik Roshan) के अपोजिट ‘वॉर’ (War) भी किया।
अभिनेत्री वाणी कपूर (Actress Vani Kapoor) का कहना है कि हम सबकी दुनिया वॉर जोन में ही हैं। वैक्सीन आ जाए तो वॉर कम हो। ग्लासगो (Glasgow) में हम सब बायोबबल में रहते थे। हर चैथे दिन एंटी जेन टेस्ट हुआ करते थे। अक्षय, मैं और बाकी सारे कलाकार इंडिविजुअली तो एहतियात बरतते थे ही, प्रॉडक्शन की टीम के भी बंदोबस्त बड़े कमाल के थे। खुशकिस्मत हूं, जो महामारी के चैलेंजिग भरे माहौल में मेरी दो फिल्में बन गईं।
वाणी ने बताया कि अक्षय सर (Akshay Kumar) ने हमारे साथ प्रैंक कम किया। हमलोग सेट पर शूट के ब्रेक आदि में गेम्स खूब खेलते थे। हम लूडो, मनोपॉली खेलते थे। हम लॉकिंग किया करते थे। रात को डिनर के बाद हमारा ग्रपू बनता था। प्रोड्युसर जैकी भगनानी, वाशु भगनानी सर, ट्विंकल, पूजा आंटी सब उन गेम्स का हिस्सा बनते थे। मेरी आदत रही है कि शूट खत्म कर सेट से सीधे होटल आ कमरे में कैद हो जाने की, मगर अक्षय मेक श्योर करते थे कि सब साथ डिनर करें। गेम्स खेलें ताकि एक अच्छा माहौल रहे। वह इसलिए कि हर कलाकार का जीवन बड़ा रेस्ट्रिक्टेड था। होटल से सेट तक का ही हमारा जीवन था।
अक्षय कुमार (Akshay Kumar) के बारे में वाणी कहती हैं कि मुझे अक्षय सर की ‘खिलाड़ी’ (Khiladi) सीरीज फिल्में पसंद हैं। ‘हेराफेरी’ (Herapheri) में उनकी कॉमेडी तो कमाल ही की हैं। पर, ‘बेलबॉटम’ (Bell Bottom) में तो खैर उनका अलग किस्म का रोल है। वाणी कहती हैं कि अक्षय कुमार के अलावा इस साल रणबीर कपूर के साथ भी काम करने का मौका मिला। ‘शमशेरा’ में उनके साथ सेट का बड़ा बेहतरीन एक्सपीरिएंस था। रणबीर बड़े कूल, कॉम, कंपोज्ड, एक्टर हैं। बड़े ही डिसिप्लिन्ड टाइप के हैं। सेट पर हमेशा ऑन टाइम रहते थे।