शादी के बाद टीवी एक्ट्रेस पति के साथ एंजॉय कर रही मसूरी ट्रिप
Television Telly News

शादी के बाद टीवी एक्ट्रेस पति के साथ एंजॉय कर रही मसूरी ट्रिप

टीवी के पॉपुलर शो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में नजर आ चुकीं मोहिना कुमारी सिंह इन दिनों अपनी शादीशुदा जिंदगी को एन्जॉय कर रहीं हैं। इस समय वह पति संग मसूरी ट्रिप पर चली गईं हैं। पति के साथ जमकर क्वालिटी टाइम बिता रही हैं। मोहिना सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। हाल ही में उन्होंने अपने पति सुयश रावत संग एक तस्वीर शेयर की है, जो हर किसी का दिल जीत रही है।

https://www.instagram.com/p/CFtjPchjO1F/?utm_source=ig_web_copy_link

मोहिना कुमारी सिंह अपने ट्रिप की हर तस्वीर को सोशल मीडिया पर शेयर कर रही हैं जो बेहतरीन लग रहीं हैं। वैसे बहुत कम लोग जानते हैं कि एक्टिंग और डांस के बाद मोहिना कुमारी सिंह को ट्रैवलिंग का भी शौक है।

https://www.instagram.com/p/CFG3ob2D4kN/?utm_source=ig_web_copy_link

वैसे मोहिना एक राजकुमारी है लेकिन उनमे जरा भी घमंड नहीं है। उनका स्टाइलिश अंदाज कमाल का है और वह हर लम्हें को खुलकर जीती हैं। मोहिना कुमारी सिंह शादी के पहले डांस और एक्टिंग करती थीं लेकिन शादी के बाद उन्होंने दोनों छोड़ दिया है। वैसे मोहिना कुमारी सिंह के पति सुयश रावत को भी नई-नई जगह एक्सप्लोर करना काफी पसंद है इस वजह से दोनों की जोड़ी भी फैंस को अच्छी लगती है।

https://www.instagram.com/p/CFgr5Q8j5FA/?utm_source=ig_web_copy_link

एक इंटरव्यू में मोहिना ने बताया था कि, ” मुझे उनकी जो बात अच्छी लगी वो ये थी कि उन्हें पहाड़ बहुत पसंद हैं, और मुझे भी। उन्हें घूमना और ट्रैकिंग करना बहुत पसंद हैं और मुझे भी बहुत पसंद है। मैं अपनी जिंदगी में पहाड़ों पर घूमना चाहती थी। इतना ही नहीं, मुझे लगता है कि जिन लोगों को पहाड़ पसंद होते हैं वो दिल के बहुत अच्छे होते हैं। इसके अलावा उन्होंने मुझे इंप्रेस करने के लिए बेकार की चीजें नहीं की।”

https://www.instagram.com/p/CCfiaAfjgSs/?utm_source=ig_web_copy_link

दरअसल, कोराना म​हामारी के चलते कई महीनों से घर में कैद मोहिना कुमारी हाल ही में अपने पति और दोस्तों के साथ टूर पर निकली हैं। ये टूर देहरादून के मसूरी की है। इस ट्रिप के दौरान 7 अक्टूबर 2020 को मोहिना ने अपनी कई तस्वीरें शेयर की है, इसमें से एक तस्वीर में उनके पति भी नजर आ रहे हैं। इस तस्वीर में कपल हमेशा की तरह बेहद खूबसूरत लग रहा है। ये तस्वीर ‘लंढोर मसूरी’ की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

X