आर्यन खान की गिरफ्तारी के बाद शाहरुख खान का एक पुराना वीडियो बहुत वायरल हुआ था। दरअसल, इस पुराने वीडियो में किंग खान कह रहे हैं कि मैं चाहता हूं मेरा बेटा लड़कियों के पीछे भागे, ड्रग्स ले। शाहरुख ने कहा था जो काम मैं नहीं कर सका, मैं चाहता हूं मेरा बेटा करे। अब सैफ अली खान ने भी अपने बेटे के बारे में एक बड़ी बात की दी है। सैफ ने बताया कि तान्हाजी की रिलीज के बाद तैमूर नकली तलवार लेकर लोगों को दौड़ाते थे। इतना ही नहीं वह बैंक लूटकर सबके पैसे चुराने की बात भी करते थे।
करीना कपूर और सैफ अली खान के बेटे तैमूर फोटोग्राफर्स के सामने अक्सर शांत ही दिखते हैं। हालांकि उनके पापा ने उनको लेकर कुछ इंट्रेस्टिंग खुलासे किए हैं। सैफ ने बताया कि तैमूर श्तान्हाजीश् की रिलीज के बाद नकली तलवार लेकर लोगों को दौड़ाते थे। इतना ही नहीं वह बैंक लूटकर सबके पैसे चुराने की बात भी करते थे। सैफ ने ये बातें रानी मुखर्जी से बातचीत के दौरान बताईं। सैफ की यह बात अचानक से वायरल हो गई है। लोग सैफ अली खान की इस बात को शाहरुख के उस इंटरव्यू के साथ साझा कर रहे हैं।
सैफ अली खान ने यश राज फिल्म्स के यूट्यूब चैनल पर वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में सैफ अली खान अपनी बंटी और बबली 2 को-स्टार रानी मुखर्जी के साथ बातचीत कर रहे हैं। रानी मुखर्जी अपनी बेटी आदिरा से जुड़ी एक घटना बताती हैं। इसके बाद सैफ तैमूर पर बात करते हैं। सैफ बोलते हैं, तान्हाजी के बाद तैमूर तो नकली तलवार लेकर लोगों को बुरी तरह दौड़ाता था। रानी उनकी बात सुनकर हंसने लगती हैं और कहती हैं, उसके लिए अभी यही करना बेस्ट है।
सैफ अली खान जवाब देते हैं, नहीं, मुझे नहीं पता हम क्या कर रहे हैं। उम्मीद करता हूं सब बेहतर हो। सैफ कहते हैं, मैं कहता रहता हूं, वह अच्छा इंसान है, यह रोल है लेकिन वह कहता है, मैं बुरा इंसान बनना चाहता हूं और बैंक लूटना चाहता हूं, सबके पैसे चुराना चाहता हूं। इस पर रानी बोलती हैं, वह तो अलग डायरेक्शन में जा रहा है। सैफ बोलते हैं, ये एक सोच ही है लेकिन हां… मैं फिर उसे उसकी मां (करीना कपूर) के हवाले कर देता हूं और कहता हूं, प्लीज इसको संभालो। सैफ और रानी बंटी और बबली 2 में साथ दिखाई देंगे। यह फिल्म इस 19 नवंबर को रिलीज होनी है।