‘तानाजी’ के बाद एक बार फिर बोक्सबस्टर्ड रिकॉर्ड तोड़ने आ रहे हैं अजय देवगन
Bollywood NewsAbtak

‘तानाजी’ के बाद एक बार फिर बोक्सबस्टर्ड रिकॉर्ड तोड़ने आ रहे हैं अजय देवगन

अजय देवगन की फिल्म ‘तानाजी: द अनसंग वॉरियर’ के साथ बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ के काफी करीब पहुंच चुकी है। तानाजी के बाद अब अजय ने अपनी अगली फिल्म की शूटिंग भी शुरू कर दी है। फिल्म की स्टार कास्ट और निर्देशक के नाम से ही हर कोई मानकर चल रहा है कि ये फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर धमाका मचा देगी।

बता दें कि अजय देवगन ने अब एस एस राजामौली की मैग्नम ओपस ‘आरआरआर’ की शूटिंग शुरू कर दी है। फिल्म में अजय देवगन के अलावा आलिया भट्ट और साउथ के सुपरस्टार जूनियर एनटीआर और राम चरण भी नजर आएंगे।

फिलहाल अजय, जूनियर एनटीआर और राम चरण के साथ हैदराबाद में 25 दिनों के शेड्यूल में फिल्म की शूटिंग करेंगे। इसके साथ ही फिल्म में अंतर्राष्ट्रीय अभिनेता रे स्टीवेन्सन, एलिसन डूडी और ओलिविया मॉरिस भी शिरकत करते दिखेंगे।

बात अजय देवगन के फिल्मी करियर की करें तो अजय देवगन की हालिया फिल्म तानाजी द अनसंग वॉरियर 10 जनवरी को रिलीज हुई थी। ये फिल्म अजय देवगन की 100वीं फिल्म है। फिल्म ने अभी तक कुल 175.62 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

X