Bigg Boss 13 में बीते दिन ही एक टास्क के दौरान आसिम रियाज और सिद्धार्थ शुक्ला में जमकर झगड़ा हुआ, जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था. लेकिन हैरान करने वाली बात तो यह है कि आसिम रियाज और सिद्धार्थ शुक्ला का यह झगड़ा यहीं नहीं रुका, बल्कि हिना खान के सामने भी दोनों की जंग शुरू हो गई.
इतना ही नहीं, सिद्धार्थ शुक्ला ने तंग आकर बिग बॉस से शो छोड़ने तक की इजाजत मांगी. इससे जुड़ा एक बिग बॉस का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. बिग बॉस 13 के इस वीडियो ने सिद्धार्थ के फैंस को काफी हैरान कर दिया है.
Bigg Boss 13 के इस प्रोमो में दिखाई दे रहा है कि हिना खान घर में अगले एलीट मेंबर के नाम की घोषणा के लिए एंट्री करती हैं. इसमें आरती सिंह और रश्मि को घरवाले कुछ टास्क देते हैं, जिसमें माहिरा शर्मा रश्मि को अपने चेहरे पर मेहंदी लगाने और पारस उन्हें अपनी आइब्रो ट्रिम करने की चुनौती देते हैं. इसी बीच आसिम रियाज और सिद्धार्थ शुक्ला में किसी बात को लेकर लड़ाई शुरू हो जाती है. आसिम और सिद्धार्थ का यह व्यवहार देखकर बिग बॉस दोनों को कंफेशन रूम में बुलाते हैं.
‘बिग बॉस 13’ के कंफेशन रूम में सिद्धार्थ शुक्ला और बिग बॉस कुछ सवाल करते हैं. इसपर सिद्धार्थ शुक्ला ने उनसे कहा कि वह शो अभी छोड़ना चाहते हैं, क्योंकि वह परेशान हो चुके हैं. हालांकि, देखना यह है कि सिद्धार्थ शुक्ला और आसिम रियाज को लेकर बिग बॉस का अगला कदम क्या होता है.