बेटे आर्यन खान की रिहाई के बाद शाहरुख व गौरी का बड़ा फैसला-‘चाक-चौबंद’ होगी सुरक्षा व्यवस्था!
NewsAbtak

बेटे आर्यन खान की रिहाई के बाद शाहरुख व गौरी का बड़ा फैसला-‘चाक-चौबंद’ होगी सुरक्षा व्यवस्था!

Aryan with Shahrukh Khan and Gauri-Filmynism

बाॅलीवुड के किंग खान शाहरुख खान (Shahrukh Khan) के लिए शनिवार खुशी का दिन रहा। लंबे जद्दोजहद के बाद आखिरकार वे अपने बेटे आर्यन खान (Aryan Khan) को जेल से बाहर निकालने में सफल रहे। इस बीच उन्हें बहुत कुछ सहना पड़ा। बार-बार जमानत याचिका खारिज होने के बाद वे और उनकी फैमिली टूट सी गई थी, पर बेल मिलने के बाद वाकई उन्हें सुकून मिला है। हालांकि अब खबर आ रही है कि अपने बेटे को सेफ रखने के लिए किंग खान (King Khan) व उनकी पत्नी गौरी खान (Gauri Khan) ने सुरक्षा व्यवस्था में कुछ फेरबदल किया है।

ड्रग्स मामले में जमानत मिलने के बाद अभिनेता शाहरुख खान (Shahrukh Khan) के बेटे आर्यन खान (Aryan Khan) अपने घर मन्नत (Mannat) पहुंचे। बता दें कि इस महीने की शुरुआत में आर्यन खान का एक क्रूज पर चल रही रेव पार्टी में छापेमारी के दौरान गिरफ्तार किया था। आर्यन खान पर ड्रग्स मामले की गतिविधियों में जुड़े रहने का आरोप है। वहीं, 25 दिन बाद घर वापस आने पर अब शाह रुख खान और गौरी खान ने बेटे आर्यन की सुरक्षा को देखते हुआ बड़ा फैसला किया है। बॉलीवुड लाइफ की खबर के अनुसार आर्यन खान की सुरक्षा को देखते हुए अब शाहरुख खान के पर्सनल बॉडीगार्ड उनके साथ रहेंगे और अभिनेता को आर्यन खान की जानकारी देंगे।

मीडिया में चल रही खबरों के अनुसार शाहरुख खान के पर्सनल बॉडीगार्ड का नाम रवि सिंह है जो हर समय अभिनेता के साथ साये की तरह रहते हैं, लेकिन अब वह आर्यन खान के पर्सनल बॉडीगार्ड बन गए हैं। रवि सिंह हर समय आर्यन खान के साथ रहेंगे, चाहे वह कहीं भी जाते हैं या कुछ भी करते हैं। शाहरुख खान के परिवार के करीबी सूत्रों ने बताया है कि ड्रग्स मामले में आर्यन खान का नाम आने के बाद से शाह रुखखान काफी हैरान हैं। उन्हें लगता है कि अगर रवि सिंह आर्यन के साथ होते तो शायद चीजें इस स्तर पर नहीं जातीं।

Shahrukh Khan met Aryan Khan in Jail-Filmynism

वैसे शाहरुख खान के परिवार की ओर से इस तरह अभी तक कोई बयान नहीं आया है। शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को मुंबई उच्च न्यायालय ने 28 अक्टूबर को जमानत दे दी है और 30 अक्टूबर को वह रिहा होकर अपने घर पहुंच गए हैं। उन्हें मुंबई में 2 अक्टूबर गांधी जयंती के दिन क्रूज पर ड्रग्स पार्टी करने के आरोप में जमानत मिली है। अब शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान मुंबई के आर्थर रोड जेल से निकलकर शनिवार सुबह घर पहुंच गए हैं। इस मौके पर उनके साथ शाह रुख खान के बॉडीगार्ड भी नजर आए।

शाहरुख खान का बेटा आर्यन खान अगले कुछ दिनों तक मन्नत से बाहर नहीं निकलेंगे। इसके पीछे कारण यह है कि उनके घर के बाहर पपराजी का भारी जमावड़ा होगा। आर्यन खान के जेल से छूटकर आने से पहले शाहरुख खान के घर मन्नत को काफी अच्छे से सजाया गया था। इसकी तस्वीरें और वीडियो भी वायरल हुई है। गौरतलब है कि आर्यन खान को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने 3 अक्टूबर को गिरफ्तार किया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

X