लॉकडाउन के चलते दुनिया भर के सारे काम ठप पड़े हुए हैं. बॉलीवुड जगत को इसका भारी नुकसान चुकाना पड़ रहा है. खबर आ रही है कि कहीं सेट तोड़ना पड़ रहा है तक कहीं फिल्मों की शूटिंग रुकी पड़ी है. ऐसे में फिल्म प्रेमियों के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है.
बताया जा रहा है कि अजय देवगन और कार्तिक आर्यन कि फ़िल्मों पर मुहर लगा दी गई और जल्दी ही इसे रिलीज करने का सोचा जा रहा है.
दरअसल, फिल्म इंडस्ट्री के कई फिल्म निर्माता लॉकडाउन के दौरान अपनी अपकमिंग फिल्मों को लेकर तैयारियों में जुटे हुए हैं. कुछ ने तो ये कंफर्म भी कर दिया है कि वो अपनी टीम के साथ स्क्रिप्ट्स पढ़ रहे हैं और जल्द ही काम भी शुरू हो जाएगा.
सीक्वल पर तगड़ी मुहर
वहीं अब इस बीच बॉलीवुड लाइफ की एक रिपोर्ट में बड़ा खुलासा किया गया है. टी-सीरीज के मालिक भूषण कुमार लॉकडाउन खत्म होते ही कुछ बड़े प्रोजेक्ट्स शुरू करने की प्लानिंग कर रहे हैं.
बताया जा रहा है कि भूषण कुमार जल्दी ही सीक्वल फिल्मों कि तैयारी में जुटने वाली हैं. उन्होंने बताया है कि ‘लव रंजन’ ‘दे दे प्यार दे’ का सीक्वल है. हम ‘सोनू के टीटू की स्वीटी’ को भी फ्रेंचाइजी में बदलेंगे’. इस बयान को अजय देवगन की ‘दे दे प्यार दे’ और कार्तिक आर्यन की ‘सोनू के टीटू की स्वीटी’ के सीक्वल पर तगड़ी मुहर माना जा रहा है.