भोजपुरी स्टार अक्षरा सिंह की अभी हाल ही में भोजपुरी फिल्म ‘लैला मजनू’ रिलीज हुई थी, जो बॉक्स ऑफिस पर अब तक धमाल मचा ही रही थी। और अब उनका एक टिक टॉक स्पेशल सॉन्ग ‘कॉल करें क्या’। उन्होंने यह गाना अपने ऑफिसियल यू-ट्यूब चैनल ‘अक्षरा सिंह’ से रिलीज किया है, जो अब वायरल हो गया है।
इस गाने को अब तक 1,463,945 बार देखा जा चुका है, वो भी तकरीबन 24 घंटे में। इस गाने को अक्षरा ने अपनी आवाज दी है और इसमें वे खुद भी अभिनय करती नजर आयीं हैं।
मीडिया से बातचीत में अक्षरा ने बताया कि यह गाना आम जिंदगी से जुड़ी है, जिससे लोग आसानी से जुड़ रहे हैं। गाना हर वर्ग में पॉपुलर हो रहा है। खास कर यूथ ने इस गाने को हाथों हाथ लिया है। यह मेरे लिए खुशी की बात है कि लोगों का प्यार मुझे इस कदर मिला है। अभी यह गाना जिस तरह से लोगों के बीच सुना और देखा जा रहा है, उससे हमें यकीन है कि ‘कॉल करें क्या’ हिस्ट्री क्रियेट करेगी।