अक्षरा का ‘रोवेले बंझिनियां’ सुन छलक पड़ेंगे आंसू
Bhojpuri New Album & Songs

अक्षरा का ‘रोवेले बंझिनियां’ सुन छलक पड़ेंगे आंसू

भोजपुरी सिनेमा की धाकड़ अभिनेत्री और सिंगर अक्षरा सिंह इन दिनों भोजपुरी म्युजिक इंडस्ट्री में मिलियन व्यूज की गारंटी बन गयी हैं. यही वजह है कि अक्षरा जब भी कोई गाना लेकर आती हैं, वो न सिर्फ वायरल हो जाता है. बल्कि उनके गाने को बेहद कम समय में मिलियन व्यूज मिल जाते हैं. ऐसा ही कुछ हुआ उनका गाना रोवेले बंझिनियाँ के साथ. इस गाना को रिलीज हुई महज कुछ दिन ही हुए हैं और इसे यूट्यूब पर अब तक 6 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. यानी 6 मिलियन से अधिक बार इस गाने को देखा जा चुका है.
गाना रोवेले बंझिनियाँ के हिट होने के बाद इसका क्रेडिट अक्षरा सिंह ने अपने फैंस और महापर्व छठ में आस्था रखने वाले लोगों को दिया है. अक्षरा ने कहा है कि आज मैं सबसे पहले तमाम छठ व्रतियों को खरना की बधाई देती हूं. छठी मईया की कृपा है कि मुझे हर बार इतने लोगों का प्यार मिलता है. रोवेले बंझिनियाँ भी हमारे भोजपुरी समाज के लोगों को पसंद आई है. यह गाना मेरे लिए भी बेहद खास था, क्योंकि इसमें मेरे साथ दो दो माएं थी. एक छठी मईया और दूसरी माँ जिसने मुझे जन्म दिया और मेरे अस्तित्व के साथ परछाई के साथ खड़ी रहती हैं.
बता दें कि यह गाना एक बांझ औरत के जीवन पर आधारित है, जिसे ससुराल में ताने सुनने पड़ते हैं. इससे दुखी महिला छठी मईया से संतान न होने के दुख और संतान की प्राप्ति के लिए गुहार लगाती हैं. इसमें अक्षरा सिंह रोती नजर आईं, जो काफी हर्ट टचिंग है. वहीं, पहली अक्षरा की रियल लाइफ मां नीलिमा सिंह उनके साथ स्क्रीन शेयर करती नजर आईं हैं, वो भी सास के किरदार में. बताते चलें कि गाना ‘रोवेले बंझिनियाँ’ को खुद अक्षरा सिंह ने अपनी आवाज दी है. इस गाने को मनोज मतलबी ने लिखा है और म्यूजिक अविनाश झा घुंघरू का है. वीडियो डायरेक्टर आशीष यादव हैं और कोरियोग्राफर राम देवन हैं व पीआरओ संजय भूषण पटियाला हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

X