बॉलिवुड ऐक्ट्रेस आलिया भट्ट को 2019 की सबसे सेक्सी एशियाई महिला और ऐक्ट्रेस दीपिका पादुकोण को पूरे दशक की सबसे सेक्सी महिला चुना गया है.
लंदन में बुधवार को जारी एक ऑनलाइन चुनाव में ब्रिटेन के साप्ताहिक अखबार ‘ईस्टर्न आई’ द्वारा आलिया भट्ट को इस साल के लिए शानदार बताया गया है. वहीं इस साल आलिया भट्ट ने अपनी ऐक्टिंग की दम पर कई अवॉर्ड तो जीते ही साथ ही 2020 ऑस्कर के लिए भारत की आधिकारिक एंट्री में उनकी फिल्म ‘गली ब्वॉय’ रही.
मीडिया ख़बरों के मुताबिक अलिया भट्ट ने उनके पक्ष में किए गए वोट पर खुशी जाहिर करते हुए कहा, ‘मेरा हमेशा से मानना रहा है कि सच्ची सुंदरता जो दिखती है उससे कहीं ज्यादा होती है और वही सबसे ज्यादा मायने रखती है. हम बूढ़े हो जाएंगे, हम कैसे दिखते हैं यह वक्त के साथ बदल जाएगा लेकिन आपका दिल से अच्छा होना आपको हमेशा खूबसूरत बनाए रखेगा और हम सबको इसी पर ध्यान देना चाहिए.’