एंड टीवी के चर्चित टीवी शो ‘अग्निफेरा’ में ‘दुलारी’ का किरदार निभाकर लोगों के दिलों में राज करने वाली अभिनेत्री अनुराधा सिंह बिहार आई थीं. अपने एक दोस्त की शादी में पहली बार बिहार आईं अनुराधा को वहां की आबोहवा बहुत पसंद आई. बिहार के लोगों के साथ-साथ वहां की एक ऐसी चीज भी पसंद आई, जिसे सुनकर आप हंस पड़ेंगे. जी हां, छोटे पर्दे की दुलारी को बिहार में जगह-जगह सड़क पर बिक रही हरी-हरी सब्जियां बहुत पसंद आईं या यूं कहें कि हरी-हरी सब्जियों से उन्हें प्यार हो गया. बता दें कि हरियाणवी कुड़ी अनुराधा सिंह ने जात न पूछो प्रेम की, लाल इश्क, ख्वाबों की जमीन पर आदि कई टीवी सीरियल में यादगार किरदार निभाया है. हालांकि बातों ही बातों में यह भी पता चल गया कि बहुत जल्द बड़े पर्दे पर भी दिखने वाली हैं अनुराधा.
दरअसल, टीवी एंकर से अभिनेत्री बनीं अनुराधा सिंह अपने एक दोस्त के बहन की शादी में बिहार के मुजफ्फरपुर आई थीं. फिल्मिनिज्म से खास बातचीत में अनुराधा ने बताया कि पटना एयरपोर्ट से मुजफ्फरपुर जाने के क्रम में सड़क पर मिल रही हरी-हरी सब्जियों को देख मेरा तो जैसे दिल खुश हो गया. उन्होंने कहा कि बिहार के लोगों के बारे में अनुराधा कहती हैं कि यहां के बारे में गलत छवि बनायी जाती है, पर यहां के लोग बहुत अच्छे हैं. अपने कल्चर व संस्कृति के प्रति बिहारी लोगों का प्रेम बाकियों से बिल्कुल अलग है. हालांकि पटना एयरपोर्ट में लोगों की गैदरिंग व वहां की व्यवस्था से थोड़ी नाखुश जरूर दिखीं, पर फिर भी कहा कि पहली बार बिहार आकर मुझे बहुत अच्छा लगा.
शायद बहुत कम लोग जानते होंगे कि टीवी अभिनेत्री छोटे पर्दे पर अपनी शानदार एक्टिंग का जलवा दिखाने से पहले न्यूज एंकर थीं. वे कहती हैं कि भले ही एक्टर बन गई हूं, पर दिल से अभी भी जर्नलिज्म गया नहीं है, जब भी देश-दुनिया में कुछ होता है, उसे जानने की जैसे बेचैनी बढ़ जाती है. आपको बता दें अनुराधा अपने शुरुआती दिनों में अनुराधा सावधान इंडिया, क्राइम पट्रोल में भी कई बार दिख चुकी हैं. अनुपम खेर के सीरियल ख्वाबों की जमीन पर में ब्रेक मिलने के बाद जब एंड टीवी पर अग्निफेरा में दुलारी का रोल तब हर कोई जानने लगा और असल में एक अभिनेत्री के रूप में पहचान मिली.
हिसार से दिल्ली तक का सफर काफी चैलेंजिंग था, क्योंकि उनकी फैमिली वाले नहीं चाहते थे कि वे टीवी में काम करें. उनके घरवालों को डर था कि बाहर जाने के बाद मैं अपना ख्याल रख पाऊंगी भी या नहीं, क्योंकि घर में मैं सबसे छोटी हूं. उनके परिवार खासकर पिता को भरोसा ही नहीं था कि वे टीवी पर काम कर पाएंगी, इसलिए कभी हां नहीं कहा था. हालांकि अनुराधा हिसार से दिल्ली आई और बेहतरीन एंकर बनकर अपने परिवार वालों को बता दिया कि वह भी बहुत कुछ कर सकती है और फिर जो हुआ आप सबके सामने है.
Celeb Speaks
Gossip Masala
Television
अग्निफेरा फेम अनुराधा सिंह को पसंद आई बिहार की हरी सब्जियां
- by filmynism
- December 12, 2019
- 0 Comments
- 485 Views