बॉलीवुड की चर्चित अभिनेत्री आलिया भट्ट आज अपनी बहन शाहीन भट्ट का जन्मदिन मना रही है. जहां इस अवसर पर आलिया ने शाहीन को बधाई देने के लिए कुछ प्यारी तस्वीरें साझा की है, जो तस्वीरें बचपन में दोनों बहनों की है. इस तस्वीर में आलिया और शाहीन को समुद्र में डूबकी लगाते हुए देख सकते हैं. दूसरी तस्वीर में दोनों बहनों को टहलते हुए दिखाया गया है. बता दे कि फिलहाल आलिया भट्ट अपने अगले फिल्म “ब्रह्मास्त्र” की शूटिंग मनाली में कर रही है, लेकिन आलिया ने यह सुनिश्चित किया है कि वह अपनी बहन शाहीन भट्ट के जन्मदिन को उनकी सबसे खास जन्मदिन के तौर पर मनाए और शुभकामनाएं दें. बचपन की कुछ मीठी यादों वाली तस्वीरों को साझा करते हुए आलिया ने लिखा कि “अब यहां वह क्षण आ गया है जहां मैं अपनी शानदार बहनों के जन्मदिन के लिए सही जन्मदिन का कैप्शन टाइप करने के लिए संघर्ष कर रही हूं. इसका कारण यह है कि हम एक ऐसी भाषा बोलते हैं, जो शायद सबके समझ में नहीं आएगा”. आपको बता दें कि आलिया की बहन शाहीन एक लेखक हैं, जिन्होंने हाल ही में अपनी एक पुस्तक भी रिलीज की है अवसाद के साथ अपनी लड़ाई साझा करने के बाद वह मानसिक स्वास्थ्य के मुद्दों के बारे में जागरूकता बढ़ा रही हैं.
Bollywood
Celebrities
बचपन की तस्वीरें साझा करके आलिया भट्ट ने बहन को दी बधाई
- by filmynism
- November 28, 2019
- 0 Comments
- 242 Views