वरुण अपने फंकी और कूल लुक्स के लिए काफी चर्चित अभिनेताओं में से एक माने जाते हैं. जहां एक बार फिर से वरुण को मुंबई में बेहद खास अंदाज में स्पौट किया गया. इस तस्वीर में आप यह देख सकते हैं कि वरुण ने सिमरी ग्रे कलर की जैकेट और प्लेन ब्लैक टी शर्ट पहनी है, जिसमें वरुण पूरी तरह से जच रहे हैं.
बता दें कि वह अपनी नई आउटफिट के जरिए अपनी आने वाली फिल्म “स्ट्रीट डांसर”के प्रमोशन करते नजर आए. “स्ट्रीट डांसर” में वरुण धवन के साथ श्रद्धा कपूर भी है. जहां इस खास लुक से वरुण ने अपने फैंस का दिल जीत लिया है. आपको बता दें कि वरूण की ब्लैक टीशर्ट पर सफेद रंग से स्ट्रीट डांसर लिखा है. इसके साथ ही उन्होंने गले में एक मोटी चेन पहनी है, जो उनके लुक को पूरी तरह से कंप्लीट बना रहा है. आपको जानकारी दे दे कि “स्ट्रीट डांसर 3D” के अलावा वरुण धवन “कुली नंबर वन” की भी शूटिंग कर रहे हैं. जहां हाल ही में “कुली नंबर वन” के सेट पर वरुण के साथ हादसा होते होते टला है.
Bollywood
Feature & Reviews
‘स्ट्रीट डांसर’ के प्रमोशन के लिए खास अंदाज में पहुंचे वरुण
- by filmynism
- November 28, 2019
- 0 Comments
- 158 Views