अमिताभ ने शनिवार की रात को ट्विटर पर अपने पिता की एक तस्वीर साझा की और इसके साथ ही उन्होंने एक कविता भी लिखी। उन्होंने कैप्शन में लिखा, ‘अभी कुछ क्षण पहले ही उनका स्वर्गवास हुआ था..बाबूजी..हाथ पकड़ा हुआ था उनका मैंने..निर्मल, कोमल, मुलायम..जिन्होंने एक प्रतिभावान लेखनी लिखी..।’
हरिवंश राय बच्चन का निधन 18 जनवरी, 2003 में हुआ था। इसके बाद बिग बी ने आगामी फिल्म ‘चेहरे’ से अपनी कुछ तस्वीरें साझा की और कैप्शन में लिखा, ‘लेकिन काम जारी रहता है, वह इसे इसी तरह से चाहते होंगे।’
बॉलीवुड में काम की बात करें तो अमिताभ फिलहाल ‘चेहरे’, ‘ब्रह्मास्त्र’, ‘झुंड’ और ‘गुलाबो सिताबो’ चार फिल्मों में काम कर रहे हैं।