बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना की अपकमिंग फिल्म ‘शुभ मंगल ज्यादा सावधान’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है. फिल्म का ट्रेलर रिलीज होते ही यूट्यूब पर ट्रेंड कर रहा है. आयुष्मान खुराना की यह फिल्म ‘गे’ लव स्टोरी पर आधारित है. फिल्म ‘शुभ मंगल ज्यादा सावधान’ का ट्रेलर रिलीज होते ही यूट्यूब पर छा गया है.
इस फिल्म में आयुष्मान एक गे के रोल में हैं. ट्रेलर की शुरुआत में आयुष्मान से एक शख्स पूछता है कि आपने कब डिसाइड किया कि ‘गे’ बनेंगे. इसका उन्हें मजेदार जवाब मिलता है. जितेंद्र और आयुष्मान दोनों अपने प्यार की लड़ाई परिवारवालों से लड़ते दिख हैं. ट्रेलर में आयुष्मान और जितेंद्र लिपलॉक करते भी दिखते हैं. नीना गुप्ता और गजराज अपने बेटे को ‘सुधारने’ के लिए एड़ी-चोटी का जोर लगा रहे हैं, लेकिन दोनों लड़के मानने को तैयार नहीं हैं. ट्रेलर में डायलॉग भी मजेदार हैं.
इससे पहले फिल्म का पोस्टर रिलीज किया गया था, जिसमें आयुष्मान को जितेंद्र की गोदी में बैठा दिखाया गया, जिन्होंने दूल्हे की ड्रेस पहनी हुई है. वह शादी वाली कुर्सी पर बैठे है और परिवार के अन्य लोग उन्हें अलग करने की कोशिश करते दिख रहे हैं.
गौरतलब है कि ‘बधाई हो’ के बाद इस फिल्म में फिर एक बार आयुष्मान, नीना गुप्ता और गजराज राव के साथ नजर आने वाले हैं. इनके अलावा फिल्म में मनु ऋषि और सुनीता राजवार भी अहम भूमिकाओं में हैं. यह फिल्म 21 फरवरी 2020 को रिलीज होगी.