बाॅलीवुड के शहंशाह यानी अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) इन दिनों टीवी के मोस्ट पाॅपुलर शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ (Kaun Banega Crorepati) को लेकर सुर्खियों में हैं। बता दें कि सोशल मीडिया पर बहुत एक्टिव रहते हैं और फोटो या वीडियो पोस्ट करते रहते हैं। बिग बी ने पत्नी जया बच्चन (Jaya Bachchan) के साथ अपनी एक तस्वीर शेयर की है, जिसे लोग खूब पसंद कर रहे हैं। दरअसल, यह तस्वीर 49 वर्ष पुरानी एक फिल्म ‘बंसी और बिरजू’ (Bansi Aur Birju) की है।
बता दें कि अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) की यह फिल्म बंसी और बिरजू (Bansi Aur Birju) 49 वर्ष पहले रिलीज हुई थी। इस फिल्म की खास बात यह है कि यह दोनों के साथ की पहली फिल्म है। यानी ‘बंसी और बिरजू’ में अमिताभ व जया पहली बार साथ काम किए थे। यह तस्वीर ब्लैक एंड वाइट में है। इसमें अमिताभ बच्चन और जया बच्चन (Jaya Bachchan) तस्वीर में एक दूसरे को गले लगाते नजर आ रहे हैं। हालांकि फोटो में दोनों दुखी मूड में दिख रहे हैं। तस्वीर शेयर करते हुए अमिताभ बच्चन ने लिखा है, हमारी पहली फिल्म साथ में, बंसी और बिरजू, 1 सितंबर 1970 को रिलीज हुई थी 49 वर्ष पहले।
अमिताभ बच्चन ने एक बार इंटरव्यू में एक वाकया याद करते हुए कहा था कि वे जया के साथ घूमने जाना चाहते थे, तब उनके पिता हरिवंश राय बच्चन ने कहा था कि वह जया बच्चन के साथ घूमने जा सकते हैं। दोनों को शादी करनी होगी इसके बाद दोनों ने जल्दबाजी में शादी की, ताकि वह लंदन की फ्लाइट पकड़ सके।
हालांकि अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने वर्ष गलत लिखा है। यह फिल्म 1972 में रिलीज हुई है। इसके चलते 49 वर्ष पूरे होते हैं। अमिताभ बच्चन की तस्वीर पर बेटी श्वेता बच्चन नंदा और नातिन नव्या नवेली नंदा ने भी कमेंट किया है। श्वेता बच्चन ने लिखा है, आप दोनों को ढेरों प्यारस। वहीं, नव्या नवेली नंदा ने दिल की इमोजी शेयर की है। ‘बंसी और बिरजू’ में अमिताभ बच्चन ने ‘बिरजू’ की भूमिका निभाई थी। वहीं, जया बच्चन ‘बंसी’ की भूमिका में नजर आई थी। बता दें कि इस फिल्म का निर्देशन प्रकाश वर्मा ने किया था। इसके बाद अमिताभ और जय कई फिल्मों में साथ नजर आए। इसमें शोले, अभिमान, सिलसिला और कभी खुशी, कभी गम जैसी फिल्में शामिल है। अमिताभ बच्चन और जया बच्चन (Jaya Bachchan) ने 1973 में शादी की थी।
बिग बी (Big B) की हालिया रिलीज हुई फिल्म चेहरे (Chehre) है। इसमें उनके अलावा इमरान हाशमी की अहम भूमिका है। इस फिल्म का निर्देशन रूमी जाफरी ने किया है। फिल्म में रिया चक्रवर्ती, अनु कपूर और सिद्धांत कपूर की भी अहम भूमिका है। यह फिल्म 2020 में रिलीज होने वाली थी, लेकिन कोरोनावायरस के चलते टाल दिया गया था। इस फिल्म को उतना पब्लिक रिस्पांस नहीं मिला।